Header Ads

हर सोची हुई चीज़ हासिल होगी।

ओजो ठान लिया है उसे पूरा करना है। तो सबसे पहले उस को मतलब अपने काम को काम कोनसा भी हों xyz अपने हिसाब से देखो , अपने हिसाब से समझो। अपने काम को अपने घर का सदस्य मानो उस काम को पूरा करने के लिए अपने आप को झोंक दो तभी ठान लिया काम पूरा होगा। आज से लोगों को बोल कर नहीं बल्कि कर के दिखाओ ताकि लोगो की ज्यादा फिसली जबान बंद हो जाए। आज से मैने जो काम ठान लिए है वो हर काम पूरा होगा और हर काम को पूरा करने के लिए जी जान लगाने के लिए तयार हू।

                                Best' Motivational quotes 

                 By Smartness Motivation

                                 Successfull Life

(Ladies and gentlemen) life में जो कुछ भी करने का सोचा है जो कुछ भी ठान लिया है उसे करो कोई तुम्हे कुछ नहीं कहेगा कोई तुम्हारे life के बीच नही आएगा नही तुमको कोई रोक पाएगा। सब कुछ अपने हिसाब से करो जो ठीक लगता है वो करो पर गलत काम कभी मत करना क्यों कि एक गलत काम तुम्हारी life तबा कर सकता है फिर life का मक़सद कुछ और होता है और हम कुछ ओर ही चले जाते है जो ठान लिया है उसे भूल जाते है और पहले जहां थे वहीं फिर से चले जाते है।

इसी लिए कहता हूं जो सोचा है उसे पूरा करने के लिए समय लगेगा तो चलेगा पर उसे बीच रास्ते में ही छोड़कर भाग मत जाना उसे पूरा करके ही छोड़ना। घर में जब बच्चा बड़े - बड़े सपने देखता है बड़ा इंसान बनूंगा , इज्जत कमाऊंगा , पैसा कमाऊंगा , बड़ी गाड़ी खरीदूंगा , यह बनूंगा वह बनूंगा , ऐसा करूंगा वैसा करूंगा तब घर में सबसे कम भरोसा अपने बाप का होता है अपने बेटे पर बाप ही कहता है अपने बेटे को तू बनेगा। सपने देखना बंद कर और अच्छा सा काम धंधा कर पकड़ ले बड़े सपने होते हैं बड़े लोगो के लिए हमारे जैसे गरीब लोगो के लिए नही।

ऐसा कहता है खुद का बाप यह सबके घर में होता है यह reality है life की अगर आज पिता ने अपने बेटे को हौसला दिया ना की तू कर जो तूने ठान लिया वो कर में तुम्हारे साथ हूं तो हर बेटा , हर इंसान life में आगे बढ़े और कामयाब होगा।  इंसान जब सपने देखना शुरू करता है तभी उसकी नही जिंदगी की शुरुवात होती हैं , life में जो इंसान सपने देखता है वही इंसान पूरे करता है क्यों कि इंसान अपने सपनों से ही अपनी मंजिल ठान लेता है और उसे करके दिखता है।

इसी लिए आज उन लोगो को करके दिखा दो जिनको तुम्हारे उप्पर भरोसा नही था जो लोग तुम्हारा मज़ाक बनाते थे उन लोगो को करके दिखाओ उन लोगो का मु बंद करो जो तुम पर हस्ते थे। उन लोगो को बता दो की दूसरों पर हसना आसान है और करना कितना मुश्किल , जो लोग हस्ते है वो लोग कुछ करके दिखाते नही और जो लोग करके दिखाते है वो लोग हस्ते नही।

***************


॥ नाकामयाबी के दीन ख़त्म ॥


Life में नाकामयाबी से दूर रहना चाहते हों, तो हर रोज कामयाबी के बारे मे सोचो। हर दिन, हर घड़ी, हर वक्त सिर्फ और सिर्फ अपनी कामयाबी के लिए लगाओ। ताकि आपकी कामयाबी आपको जल्द से जल्द मिल जाए। दुनियां में ऐसा कोई भी इंसान नहीं है जो कामयाब नहीं हो सकता, सब लोग कामयाब होंगे, सबको अपनी कामयाबी की मंजिल मिलेगी। सबको लोगो को आसमान छुने मिलेगा। सिर्फ़ एक चीज़ के कारण वो है ख़ुद की मेहनत और ख़ुद की कोशिश...

      My dear friends लाइफ में वो लोग नाकामयाब होते हैं जो लोग किस्मत के भरोसे रहते हैं और कभी कामयाब होने का नही सोचते जहां थे वहीं रहना होता है उन लोगो को पैदा हुए गरीब घर में और मरेंगे भी गरीब घर में ऐसा सोचते हैं। वो लोग कभी भी जिंदगी में आगे नहीं बढ़ सकते और कभी कामयाब नही हो सकते सारी दुनिया मजाक बनाती रहेंगी जिंदगी भर लोगो के आगे पीछे कुत्ते की तरह दौड़ना पड़ेगा। 

जिंदगी में नाकामयाब रहो गए तो कोई इज्ज़त नहीं होगी नहीं कोई इज्ज़त देगा सब लोग कुचल कर चले जाएंगे अगर ऐसी जिंदगी जीनी है तो कभी कामयाबी के बारे में मत सोचना। अगर सच मूछ झोपड़ी से निकल कर महलों में रहना है तो कामयाबी के बारे में सोचना होगा और कामयाब होना होगा। भगवान ने पैदा किया है तो कुछ सोच समझ कर किया है पैदा हुए इंसान को एक ना एक दिन जरूर मरना है यह बात सबको पता है पर मरने से पहले वो कामयाबी हासिल करो की मरने के बाद भी जिंदा रहो।

...Power of Success...

आज से यह कभी मत कहना की मैं गरीब घर में पैदा हुए हूं मेरे पास कामयाब होने के लिए कुछ नहीं है कामयाब होने के लिए पैसा सबसे महत्वपूर्ण होता है कामयाबी के सपने सिर्फ अमीर लोग देख सकते हैं गरीब साला गरीब ही रहता है। ऐसा नहीं है मेरे दोस्त भगवान ने तुझे गरीब घर में पैदा इसी लिए किया है कि तू शून्य से एक बन सको कामयाब बन सको आज तुझे किस्मत ने मौका दिया है तू भी सबसे बड़ा  इंसान बनेगा और सबसे बड़ी कामयाबी हासिल करेगा। किस्मत सिर्फ उन लोगो मौका देती हैं जो सच मूछ करने के लायक होते हैं आज तू करने के लायक है इसी लिए तुझे गरीब घर में पैदा किया है।

आज से तू खुद को गरीब मत समझना और नाकामयाब इंसान मत समझना तू आज भी कामयाब है और कल भी कामयाब रहेगा। आगे बढ़ते रहना परिस्थितियों का सामना करते रहना और हर वक्त हर घड़ी अपनी कामयाबी के बारे में सोचते रहना , हर छोटी से छोटी कामयाबी हासिल करने की कोशिश करना क्यों कि हर छोटी कामयाबी एक ना एक दिन बड़ी कामयाबी जरूर देती है। 

                                  

 

कोई टिप्पणी नहीं

Featured post

मन को कैसे मनाएं।

  दोस्तों ! ज़िंदगी में सबसे कठिन जंग किसी और से नहीं, बल्कि अपने ही मन से होती है। मन वही है जो हमें आगे बढ़ने के लिए उकसाता भी है और डराकर...

Blogger द्वारा संचालित.