Header Ads

क़िस्मत के भरोसे रहना सबसे बड़ी गलती।

किस्मत से पहले हर चीज़ को पाना चाहते हो। तो किस्मत पर भरोसा कम और खुद पर भरोसा ज्यादा रखो।

( Ladies and gentlemen ) आज में आपको 100% सच वाली बात बताता हूं इस बात को हल्के में मत लेना इस बात को अपने दिल और दिमाग में बिठा लेना , क्यों की इस बात से आपके आंख में सालो से बंधी हुई पट्टी खुल जाएगी। आपके अंदर की सारी की सारी गलत फ्यामी दूर हो जाएंगी , तो बात यह है लाईफ में कभी भी किस्मत पर भरोसा मत करना और कभी भी किस्मत के भरोसे मत बैठना। क्यों की किस्मत आपको बताकर नही बदलती या आपके कहने पर नही बदलती और अपने आप होकर कभी नहीं बदलती।

दुनिया में बहुत से लोग किस्मत के भरोसे बैठे हैं बहुत से लोगो को लगता है हमारा भी दिन आएगा हमारी भी किस्मत बदलेगी ऐसा सोच सोचकर अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। पर लोगो को यह समझ नहीं आ रहा है की किस्मत बदलती नही बदलनी पड़ती है एसे  ही बिना कुछ किए किस्मत बदलेगी किस्मत बदलेगी ऐसा करो गए तो एक दिन सच मूछ  मर जाओ गए पर किस्मत बदलेगी नही।

खुद की किस्मत खुद ही बदलो।

अगर सच में किस्मत बदलनी है तो वो एक ही इंसान बदल सकता है वो है तुम खुद , तुम खुद अपने हाथों से अपनी किस्मत लिख सकते हो तो क्यों किस्मत बदलने का इंतजार कर रहे हो किस्मत देने से पहले तुम खुद ही सब कुछ हासिल कर लो ना तभी तो जिंदगी जीने में मजा आएगा। जो लोग किस्मत पर भरोसा करते हैं उने खुद पर भरोसा नहीं होता इसी लिए वो किस्मत से उम्मीद लगाए बैठते हैं इसी लिए कमजोर लोगो की तरह तुम मत बना।

किस्मत भी उन लोगो की बदलती है जो कठीन से कठिन परिस्थितियों से लड़ता है , आगे बढ़ने के लिए दर्द सहता है , बहुत सी चोटे खाता है , बहुत परिश्रम करता है ,अपने लक्ष्य के पिछे पागल होता है वो इंसान अपनी किस्मत बदलता है। इसी लिए तुम भी किस्मत के भरोसे रहना छोड़ दो और किस्मत बदलने का प्रयास करो क्यों की किस्मत से मिली हुई चीज़ में और किस्मत बदल कर मिलाई गई चीज में जमी आसमान का फर्क होता है।

किस्मत से मिली हुई चीज़ ज्यादा देर तक नहीं रहती। किस्मत बदलकर पाई गई चीज सालो सालो तक रहती हैं। इसी लिए आज से तुम किस्मत के भरोसे नहीं बल्कि किस्मत तुम्हारे भरोसे होनी चाहिए!

++++++++++++

 ॥ अपने आप को एक ब्रांड बनाओ ॥


 Life में अपने आप को ब्रांड बनाओ। खुद की क़ीमत खुद बढ़ाओ, अपने आप को कीमती से कीमती चीज़ बनाओ।

      ( Ladies and gentleman ) लाइफ में अगर ब्रांड बना है तो ब्रांड बने का सिंपल फंडा है जो आपको आज बता देता हूं। बहुत से लोग पूछते है ब्रांड बने के लिए क्या करना चाहिए और बहुत से लोगो को ब्रांड बनकर हरने वाली जिंदगी अच्छी लगती हैं यह दुनिया का सच है ,बराबर है। आज बता ही देता हूं ब्रांड बने का राज तो सुनो ब्रांड बना है ना तो सबसे पहले अपने आप को बेचना पड़ेगा , अपनी शर्म को बेचना पड़ेगा तभी एक ब्रांड इंसान बन जाओ गए।

दुनियां में लोगो की सच बात क्या है शर्म मुझे यह काम करने में शर्म आती है , मुझे वो काम करने में शर्म आती है , मुझे लोगो के सामने खड़ा होने के लिए शर्म आती है , मुझे स्टेज पर खड़ा होने के लिए शर्म आती है जब हर जगह शर्म आती है तो ब्रांड बने का सोच क्यों रहे हो छोड़ दो ना ब्रांड बने का सपना लोगो की तरह जी लो मजदूर की जिंदगी काहे अपनी जिंदगी और अपने time से खेल रहे हो।

अगर सच मूछ खुद के पिछवाड़े में आग लगी हो ब्रांड बने की तो क्यों शर्म से डर हो सूरज की तरह रोशनी देना है तो जलना तो पड़ेगा। आज से मार दो अपनी शर्म निकलो बाहर कहने दो लोगों को जो कहना है तुम सिर्फ अपने आप को सफल बनाने का सोचो अपने आप को ब्रांड बनाने का सोचो। जो लोग आज तुमसे शर्म की बात कर रहे हैं उनको ब्रांड बनकर दिखा दो ताकि उनका मु शर्म से झुक जाए यही समय है अपने आप को ब्रांड बनाने का , लोगो से शर्म आने के चक्कर में घर में बैठो गए तो ब्रांड बने का सपना, सपना ही रह जाएगा।

ब्रांड बनो गए। तो अपने आप क़ीमत बढ़ेगी।

 गांव का एक इंसान जो शहर में जाकर अंडर वेयर बेचता था उस इंसान को किसी बात की शर्म नही उस इंसान के पास अंडर वेयर खरीदने के लिए स्त्री , पुरुष , लड़के , लड़किया सब लोग आते थे पर उस इंसान ने कभी अपना धंधा बंद नहीं किया शर्म के मारे क्यों की उस इंसान को पता था की में आज शर्म से लडूंगा तो आने वाले समय में मेरी अंडर वेयर की हजारों दुकानें होंगी इसी लिए वो इंसान कभी भी शर्म से नही डरा।

अंडर वेयर बेचने वाले इंसान से एक इंसान पूछता है की भाईसाब तुम अपनी अंडर वेयर की दुकान बीच बाज़ार में बीच चोहराए पर है फिर भी तुम अपनी अंडर वेयर बेचते हो तुम्हें शर्म नही आती। तो वो इंसान कहता है मुझे एक ब्रांड इंसान बना है चाए वो अंडर वेयर बेचकर बनू या सोना बेचकर में बेच रहा हूं लोग खरीद रहे हैं। जब अपना ब्रांड बेचकर खुद को ब्रांड बना है तो किस बात की शर्म , जो इंसान अपने आप को ब्रांड बनाने के लिए बिना शर्म किए कही भी खड़ा हो जाता है वो इंसान खुद का साम्राज्य खड़ा करता है!  

*****

कोई टिप्पणी नहीं

Featured post

मन को कैसे मनाएं।

  दोस्तों ! ज़िंदगी में सबसे कठिन जंग किसी और से नहीं, बल्कि अपने ही मन से होती है। मन वही है जो हमें आगे बढ़ने के लिए उकसाता भी है और डराकर...

Blogger द्वारा संचालित.