जैसी करनी वैसी भरनी।
( My dear friends ) लाईफ में एक बात हमेशा ध्यान रखना जैसा करो गए वैसा भरो गए आज एक गलती को छुपाने के लिए 100 गलतियां करते हैं और वो 100 गलतियां छुपाने के लिए 1000 गलतियां करते हैं। पर उस पहले हुई गलती को उसी वक्त उधारते नही इसी लिए आज उन की हुई गलती की सजा भुगत रहे हो इसी लिए आज उस गलती की भरनी भर रहे हो। लाईफ में सही करो गए तो सही होगा और गलत करो गए तो सजा भुगतनी पड़ेगी इसी लिए लाईफ में कुछ भी करने से पहले 100 बार सोच लिए करो। जैसी करनी वैसी भरनी।
अपनी करनी का फल भुगतान पड़ता है।
गांव में भैरव नाम का इंसान रहता था जिस के पास 25-30 भेड़ बकरी थे भैरव अपनी भेड़ बकरी चराने के लिए गांव के नज़दीक वाले जंगल में ले जाया करता हर रोज उसी जंगल में जाता था। भैरव दिखने में अच्छा और अंदर से बड़ा ही हरामखोर था जंगल में भेड़ बकरी ले जाया करता था तब गांव के लोगो को परीक्षण करने के लिए शेर आया शेर आया एसे चीख था। भैरव की चीख सुनकर गांव के लोग दौड़े चले आते थे और देखते तो वहां कुछ भी नहीं होता।
भैरव हर रोज शेर आया शेर आया चीखता था और गांव के लोगो इखट्टा करता था भैरव शेर के नाम से गांव के लोगो सताता था हर रोज गांव के लोगो को परीक्षण करता था। एक दिन सच में शेर आता है और भैरव जोर -जोर से चीखता है शेर आया शेर आया बचाव - बचाव चिल्लाता है लोगो को लगता है भैरव आज भी हमे सता रहा है इसी लिए लोग भैरव की और दौड़ते ही नहीं। शेर आता है और भैरव की भेड़ बकरी मारकर चला जाता है पर गांव का एक भी इंसान भैरव के पास नहीं पोचता है।
भैरव की सारी की सारी भेड़ बकरी खत्म हो जाती है और भैरव बर्बाद हो जाता है। वो एक कहानी है ना जैसी करनी वैसी भरनी वो कहानी सच है अगर आज भैरव ने गांव के लोगो को परीक्षण नही किया होता तो गांव के लोगो के साथ गंदा मजाक नहीं किया होता तो आज भैरव की सारी भेड़ बकरी जिंदा होती। भैरव बर्बाद नही होता वो कहते है ना भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं वो सच बात है। भैरव ने लोगो के साथ गलत किया तो उसको उसके गलती की सजा मिल गई इसी लिए कहता हूं गलत करो गए तो गलत ही होगा।
एक बड़ी कंपनी का मालिक जो बिना गलती के अपने म्यानिजर को थपड़ मारता है , म्यानिजर अपने मालिक का गुस्सा अपनी बीवी पर उतारता है और बीवी को थपड़ मारता है , बीवी अपना पति का गुस्सा निकालने के लिए अपने बड़े बेटे को मरती है , और बड़ा बेटा अपनी मां का गुस्सा निकालने के लिए बड़ा बेटा अपने छोटे भाई को मारता है और छोटा भाई अपना गुस्सा निकालने के लिए एक कुत्ते को लाथ मारता है और वो कुत्ता अपना गुस्सा निकालने के लिए एक इंसान को काटता है। और
जिस इंसान को कुत्ते ने काटा वो इंसान और कोई नहीं बल्कि कंपनी का मालिक होता है जिसके कारण यह महाभारत शुरू हुआ था। उस कंपनी के मालिक ने बिना गलती किए म्यानिजर को मारा था और कुत्ते ने उसको काटकर उसके किए की सजा दे दी। अगर आज उस मालिक ने म्यानिजर को बे वजह से मारा नही होता तो आज वो कुत्ता उस मालिक को नही काटता और उसका इतना बड़ा नुकसान नहीं होता। जैसी करनी वैसी भरनी।
इसी लिए कहता हूं लाईफ में काम छोटा ही सही , छोटा ही करना पर गलत काम कभी भी मत करना। क्यों की गलत काम का अंजाम हमेशा गलत ही होता है।
+++.......+++
दोस्तों " लाईफ में आगे बढ़ने के लिए होसलो की जरूर होती हैं हौसला ही success की मिसाल है और हौसला खुद में पैदा होता है , खुद के अंदर छुपा होता है । अपने अंदर के हौसले को जगा उसे बाहर निकाल आज ही समय है अपने हौसले को बुलंद करने का चल उठ खड़ा हो दौड़ना शुरू कर इतना भी कमजोर नहीं है की दौड़ नहीं सकता। तू दौड़ सकता है , आसमान में उड़ सकता है ,अपने बंद रास्तों को खोल सकता है इतना हौसला है तेरे अंदर तो क्यों ऊची उड़ान भरने के लिए डर रहा है।
जिंदगी उड़ने का मौका सिर्फ एक बार देती हैं बार बार नही इसी लिए अपने दुःख दर्द को याद कर , अपने सपनों को याद कर , अपने मां बाप के आसू को याद कर , अपने हात से छूट हुए हर पल को याद कर जहां सिर्फ जिंदगी ने रोने के अलावा कुछ नहीं दिया है। अभी समय है अपने आप को बेहतर बनाने का और जिंदगी से बदला लेने का यह समय को हात से छूटने मत देना लोगो दिखा दो हम भी ताले की वो चाबी है जिसने हर ताले को अंजाम दिया है।
बुलंद बना खुद को।
यह जिंदगी है यह खुद को ही अकेले चलना है हर चलने वाले रास्तों पर धूल, मिट्टी, कांखर सब मिलेंगे तुमे ही संभाल के चलना है कोई बताने वाला नही होगा अकेले ही अपने मंजिल की और बढ़ना है। गिर गए तो फिर से खड़े होकर चलना है ठोकर लगी खुद का दर्द खुद को ही सहना है ठोकर आपको बताएगी की अगला कदम ध्यान से ठोकर ही आपको मजबूत बनाएगी। खुद को एक योद्धा बना अपने जंग से लडने वाला योद्धा खुद को कभी ना हारने देने वाला योद्धा हर मुश्किल से मुश्किल परिथितियो से लडने वाला योद्धा।
लडने के अलावा कुछ नहीं है तेरे पास हवा को आंधियों में बदल दे , पानी को समुंदर की लहरों में बदल दे , अपने हौसले को आग में बदल दे , लक्ष्य को अपना दोस्त बना भविष्य में जो हुआ है उसे भूल कर वर्तमान में बदलने वाले समय को याद कर और बदल दे खुद का समय। आज भी आसमान तेरी राह देख रहा है कि उसे लगता है तू एक ना एक दिन जरूर आएगा उसे लगता है तू सबसे बेहतर बनेगा , उसे लगता है तू सबसे उप्पर उड़ेगा।
सब लोगो तुझ से उम्मीद लगाए बैठे हैं तू भी एक ना एक दिन अपने पैरो पर खड़ा होगा तू भी अपने मां बाप का नाम इज्ज़त से ऊंचा कर देगा सब का तुझ पर भरोसा है। यह भरोसा टूटने मत देना इसी लिए आगे बढ़ता रह कभी भी अपने कदम पीछे मत खींचना और कभी भी पीछे मत देखना। आज तेरी जेब खाली है यह बात तुझे भी पता है जिस दिन यह जेब भरेगी उस दिन से एक भी पैसा जेब से ना गिरने देना और अपनी जेब को हमेशा हमेशा भरा रहने के लिए लगातार कोशिश करते रहना।
*****
Post a Comment