स्वाभिमान जिंदगी।
👑!! स्वाभिमान !!👑
जिंदगी में हर एक इंसान के अंदर स्वाभिमान होना चाहिए क्यों कि स्वाभिमान ही बता सकता है इंसान का चरित्र वो अच्छा है या बुरा है , कैसे बता करता है , कैसे रहता है , गुस्सा है या शांत है सब कुछ खुद के अंदर के स्वाभिमान पर निर्भय करता है। स्वाभिमान इंसान वहीं होता है जो खुद को महत्व देता है और खुद को समझता है इसी लिए आज से खुद को महत्व दो खुद को समझने की कोशिश करो तभी एक सच्चा और ईमानदार इंसान बनो गए।
समय! सबको मौका देता है अच्छा बने का उसी समय को पकड़ो और बदल दो खुद को ताकि तुम्हारा भी बड़ा नाम हो तुम्हारी भी बड़ी पहचान हो। तुम बदलो गए तो दुनियां बदलेगी एक स्वाभिमान इंसान समाज को बदलता है , समाज गांव को बदलता है और जब एक गांव बदलता है तब देश अपने आप बदलता है। इतनी power होता है एक स्वाभिमान इंसान में इसी लिए आज से खुद को develop करना है बड़ा इंसान बना है तो खुद को महत्व देना खुद को समझ लेना।
जो इंसान अपने आप को महत्व देता है खुद को समझता है और खुद को बदलने की कोशिश करता है वही इंसान हजारों में से एक बनता है। स्वाभिमान इंसान बनता नही , बनाना पड़ता है इसी लिए आज से तुम भी अपने आप को हर समय बदलने के कोशिश करो।
Motivational_quotes_
॥ ड्रीम बड़ा तो पहचान बड़ी ॥
खुद का dream हमेशा बड़ा रखो। बड़ा dream बड़ा संघर्ष, बड़ी पहचान, बड़ी success, बड़ा नाम , बड़ी पहचान इज्ज़त, और सबसे बड़ा पैसा। सब कुछ मिलेगा सिर्फ अपना dream बड़ा होना चाहिए। बड़ा रखो खुद का dream
(Ladies and gentlemen , boys and girls) इंसान अपनी लाइफ किस के लिए जीता है खुद के लिए और खुद का जिनेका मतलब अपना सपना पूरा करने के लिए अपना dream पूरा करने के लिए। और खुद का dream कैसे होना चाहिए बड़ा , सबसे अलग , सबसे बेहतरीन और सबसे दमदार होना चाहिए , dream में रिक्स होनी चाहिए तभी dream को पूरा करने के लिए मजा आता है। जिन लोगों का life में dream नहीं होता उन लोगो को मालूम ही नहीं की अपनी मंजिल कहा है और कोसी है उन लोगो का रास्ता शुरू होने से पहले खत्म हो जाता है।
अगर तुम भी life में जिंदगी भर चलना चाहते हो तो खुद का dream बनाओ , dream बनाने के लिए पैसे नहीं लगते नहीं dream के बारे में सोचने के लिए पैसे लगते हैं इसी लिए बड़ा से बड़ा dream रखो। जब इंसान का dream बढ़ा होता है तब इंसान अपने आप उसके हिसाब से तैयारी करता है क्यों कि उसको पता है कि उसको कहा जाना है और जिनका dream नही उसको आगे बढ़ने का रास्ता ही नही मिलता।
इसी लिए life में dream होना बहुत ही जरूरी होता है अपना dream पूरा होगा या नहीं होगा वो आगे बढ़ने के बाद पता चलेगा पर अभी से ही यह सोचो गए मेरा dream बड़ा है मैं इसे पूरा नहीं कर सकता या मुझसे पूरा नहीं हो पाएगा तो आप खुद ही अपने आप को आगे बढ़ने से रोक रहे हो अपने आप को कमजोर कर रहे हो। इसे इंसान के अंदर का जोश , आत्मविश्वास कम हो जाता है और इंसान अपने dream की और अपने सपनो की और आगे बढ़ना छोड़ देता है इसी वजह से इंसान जा था वही रहता कभी आगे नहीं बढ़ता।
Life में इंसान का dream होने का मतलब जिंदा रहना , अपने आप को एक नही पहचान देना , अपने सपनो को पूरा करना और खुद के मक़सद को हासिल करना यह है life में dream होने का फायदा। Life में लोग ज्यादा तर dream ke बारे में पूछते हैं क्या करता है कोनसा काम है और life में आगे बढ़ने का सपना क्या है यह सब पूछते हैं। इसी लिए कहता हूं dream ऐसा रखो की सामने वाला उसे सुनते ही चुप होना चाहिए ऐसा dream रखो।
Motivational_quotes_
Post a Comment