सबक मिलना बन गया ज़रूरी।
जिंदगी में आगे बढ़ते वक्त इंसान को हर वक्त, हर मोड़ पर सबक मिलता है यह सबक जिंदगी में हर इंसान को मिलना ही चाहिए। क्योंकि जिंदगी में मिला हुआ सबक इंसान को कुछ ना कुछ अच्छा बनाता है, बेहतर बनाता है। सबक मिलने से इंसान सुधर जाता है, उसको उसकी गलतियां पता चलती है, जिंदगी में सही क्या है और गलत क्या है वो भी इंसान को समझ आता है। सबक इंसान को हारने या हराने के लिए नहीं मिलता बल्कि मंजिल की और सही दिशा में जा सको और मंजिल को हासिल कर सको। सबक एक ठोकर की तरह है, जो लगने के बाद हर वक्त याद देता है मंज़िल की और बढ़ना है।
सबक! से इंसान शिक्षा प्राप्त करता है।
इंसान की जिंदगी सबक और ठोकर बनाती है।
सबक! is positive.. not.. nigetive
Smartnees_Motivation_
Best' Motivation
( Speech Now' 👇)...
दुनियां के साथ चलाना है तो सबक को अपनाना होगा उसको face करना होगा उससे हर दिन कुछ ना कुछ नया सीखना होगा और अपने आप को बदलना होगा। इंसान को सबक इस लिए नहीं मिलता की वो कमज़ोर है बल्कि इस लिए मिलता है वो अपनी की हुई गलती सुधारे और वो दुबार गलती से भी गलत काम कभी ना करे। सबक मिलने से इंसान को पता चलता है की अपने क्या गलती की हम किस चीज़ में कमज़ोर पड़े अब कैसे बाहर निकलना है सब कुछ सबक मिलने के बाद ही पता चलता है।
वो कहते हैं ना जिंदा रहने के लिए खाने और पीने की जरूरत होती हैं ठीक वैसे ही आगे बढ़ने के लिए सबक की जरूरत होती हैं। Life में जिस इंसान को सबक नहीं मिला उसको मंजिल नहीं मिल , जिनको मंजिल मिली उनको सबक जरूर मिला। इसीलिए कहता हूं जिंदगी में कभी भी सबक मिला ना तो अपना रास्ता बदल मत देना या कभी बंद मत करना क्योंकि सबक एक शिक्षक की तरह होता है जिनको मिला वो बेहतर बन जाता हैं।
किस्मत का काम है सबक देना और तुम्हारा काम है उस सबक से लड़ना , उसे रास्ता निकालना और अपनी जिंदगी को ऊची उड़ान देना। सबक मिलता है , तो कुछ अच्छा बनने के लिए।
*****************
॥ थकना! मगर रूकना नहीं ॥
जिंदगी की दौड़ में थकना मना है। आज के लिए, अभी के लिए, खुद के लिए, खुद के करिअर थकना मत दौड़ते रहना। आज अपनी थकान को मारो गए तो कल यही थकान जिंदगी भर के लिए मिलेगी। मगर आज किसी भी हालात में दौडना अपने आप को थकने मत देना क्योंकि तू थककर बैठ जाएगा तो पीछे वाला आगे निकल जाएगा पीछे वाला तुझे हराने के लिए बैठा है। इसलिए कहता हूं सिर्फ़ एक बार अपनी थकान को हरा कर दौडना सच कहता हूं तू ही जीतेगा तेरे आगे कोई जाएगा ही नहीं।
Smartness_motivation_
॥ Successful_motivation ॥
!! हर रुकावट पर रास्ता !!
थकान उस इंसान को लगती है जो हर बार रूकने का नाम लेता हो , हर बार कुछ ना कुछ बहाना बनाता हो , हर वक्त आगे बढ़ने के वजह पीछे मुड़ता हो उस इंसान को थकान लगती है। उस इंसान को कभी थकान महसूस नही होती हैं जिसने सिर्फ और सिर्फ अपनी मंजिल देखी है , अपनी मंजिल पाने के लिए प्यासा है उसके लिए भूखा है। हर वक्त मंजिल के बारे में सोचता है नींद चैन सब कुछ दाव पर लगा दिया है , एक जि़म्मेदार इंसान बन गया है उस इंसान को कभी थकान महसूस नहीं होती।
आज से खुद को एक लड़ने वाला योद्धा बना दो , शिकार करने वाला शेर बना दो , तूफानों वाली आंधी बनो और टूट पढ़ो अपनी मंजिल पर , तुम्हे ही खुद बिना थके बिना रुके अपना रास्ता बनाना है। वो हिंदी में एक कहावत है ना प्यासे को कुव्वे के पास जाना पड़ता है , कुआ प्यासे के नहीं आता है। वैसे ही तुम्हारा है तुम्हे खुद अपनी मंजिल को कुआ समझना होगा और खुद को एक मजबूर प्यासा इंसान तभी आपको आपकी मंजिल मिलेगी और प्यास भी बुजेगी।
इसी लिए life में कुछ भी हो जाए चलते रहो और आगे बढते रहो जितना खुद को थकान दो गए उतनी थकान थकाएगी। जितना बिना थके आगे बड़ो गए उतनी मंजिल पास बुलाएगी। आगे बढ़ते - बढते बीच रास्ते में थक गए रुक कर बैठ गए तो उन लोगों को याद करना जीन लोगों ने अपनी मंजिल के लिए जान पर खेल गए थे अपनी जान दाव पर लगा दी थी। Apj Abdul Kalam, Dr. Babasaheb Ambedkar, sardar Vallabhbhai Patel, Mahatma Gandhi, chatrapati shivaji maharaj, vir bhagat singh, ई...!
अगर आज यह लोग थक कर बैठ गए होते तो india कभी भी आगे नहीं बढ़ता जहां था वही रहता कभी गुलामी से आजाद नहीं होता। इसी लिए फिर से एक बार कहता हूं कितनी भी बड़ी मुसीबत क्यों ना आए उसे हराकर ही आगे बढ़ना , कभी रुक कर बैठ मत चलते रहना और आगे बढते रहना। फिर देखना आने वाले समय में Success की मंजिल तुम्हारे मुठ्ठी में होगी।
स्मार्टनेस मोटिवेशन_
धन्यवाद!
Post a Comment