बेज्जती होने का फायदा।
Life में आगे बढ़ते वक्त हर दिन , हर वक्त ना जानें कितनी बार खुद की बेज्जती होती है। यह बात सिर्फ हमारी नहीं है दुनियां में जितने भी लोग हैं उनकी भी बेज्जती हुई है और वहीं लोग बेज्जती के कारण आगे बड़े है ओर अपने मक़सद में कामयाब हुए हैं। जिंदगी में जिनकी बेज्जती हुई है उन लोगों ने अपनी की गई बेज्जत्ती को face किया और बेज्जत्ती को स्वीकार किया। बेज्जत्ती इंसान को हमेशा सिर्फ़ एक ही बात सिखाती हैं , जो तेरे पास नही है वो हासिल कर। फ़िर देख दुनियां तेरे आगे - पीछे नाचती हैं।
बेज्जत्ती हमेशा चमकने वालो की होती है।.....इस बात को हमेशा ध्यान रखना।
Smartness_motivation..!!
Life में जिनकी बेजत्ती हुई है उनो ने दुनियां बदल दी है अगर आज वो लोग बेजत्ती के कारण कमज़ोर पड़े होते टूट कर खत्म हो गए होते नहीं दुनिया बदलते , नहीं खुद को बदलते। उन लोगो ने अपनी बेजत्ती को तलवार और ढाल बनाए ओर लड़ पड़े तुम भी आज से बेजत्ती को तलवार और ढाल बना दो ओर लड़ पढ़ो। बेहत्ती से अक्सर इंसान को गुस्सा आता है और वहीं गुस्सा , वहीं जलन , वहीं आग इंसान को बदल देता है बेजत्ती होने से कभी भी ख़ुद को ख़त्म मत करना या गलत रास्ता मत अपनाना।
मंज़िल आज नहीं मिली तो कल और सही , कल नही मिली तो परसों ही सही , मगर मिलेगी तो सही। मंज़िल एक दिन में नहीं मिलेगी - मगर एक दिन जरूर मिलेगी। आज के बाद तुम्हारी कभी बेजत्ती हुई ना तो उस की गई बेजत्ती को अपने अंदर बारूद की तरह जमा करो ताकि फटने के बाद तबाई मच जाए। तुम्हारी बेजत्ती हो रही है मतलब तुम्हारे अंदर कुछ ना कुछ कमी है इसी वजह से तुम्हे हर बार नीचे देखना पड़ता है ढूंढो अपनी अंदर की एक - एक कमियों को और उसे पुरा करते चलो। फिर देखा कि बेजत्ती करने वाले कम और तारीफ़ करने वाले ज्यादा होंगे।
***************
॥ ज्ञान का महत्व ॥
दुनियां की सर्वश्रेष्ठ धनसंपति (ज्ञान)! ज्ञान को कोई मोल नहीं होता वो तो अनमोल होता है। जिसके पास यह अनमोल चीज़ है वो दुनियां की हर खुशी हासिल कर सकता है। लाखों - करोड़ों रुपए हासिल कर सकता है, सुख- शांति हासिल कर सकता है। ज्ञान का stock सबके पास होना चाहिए। कोई भी बीना ज्ञान के ना हो, क्योंकि की ज्ञान से दुनियां को जीता जा सकता है, अपने ख़ुद के पैरो पर खड़ा हुआ जा सकता है।
जिनके पास अनमोल ज्ञान हो उसको बाटने की कोशिश करो क्योंकि ज्ञान हमेशा बाटने से बढ़ता है।
!! सबके पास ज्ञान होना जरूरी है !!
दुनियां में business man लोग आगे बढ़ने का कारण क्या है , उस चीज़ का सिर्फ़ एक कारण है क्योंकि उन लोगो के पास हर चीज़ का ज्ञान भरा पड़ा है। उन लोगो ने अपने mind में इस तरह से ज्ञान को फिट किया है जो कभी निकल ही ना पाए। उन लोगो को पता है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता आज काम में नहीं आया तो कल काम जरूर आएगा इस सोच के कारण इस ज्ञान के कारण बड़े लोग बड़े बन रहे है।
और हम जहां है वहीं पर है इस का कारण क्या है ख़ुद हम लोग ज्ञान होने के बावजूद इसका इस्तमाल करना नहीं आता इसी कारण हम पीछे के पीछे ही रहे। आज भी तू ख़ुद बड़ा इंसान बन सकता है बड़ा business man बन सकता है दुनियां का हर इंसान कुछ ना कुछ बन सकता है सिर्फ उसको एक काम करना है और एक बात को हमेशा ध्यान में रखना है 1) अपने ज्ञान को मजबूत करो , और अपने ज्ञान को उन लोगो में develop करो की जिन लोगों का ज्ञान तुमसे अधिक है। 2) तुम्हारा ज्ञान सिर्फ तुम्हारा है कभी भी अपने ज्ञान का दूर उपयोग मत करना और हर वक्त अपने ज्ञान को बढ़ाते रहना। जो अच्छा लगता है उसे पकड़ लेना और जो बुरा है उसे छोड़ देना।
फिर देखना आने वाले समय में तुम्हारा ज्ञान सबसे तेज़ और सबसे मजबूत होगा। अगले बड़े इंसान तुम होंगे , अगले बड़े business man तुम होंगे।
धन्यवाद!
Post a Comment