विश्वास कभी कमज़ोर नहीं होगा।
कोई भी काम करने से पहले खुद पर विश्वास करना होगा खुद का विश्वास खुद को ही जितना ना होगा तभी इंसान हर काम में सही होगा। पहले ही मत सोचो यह काम कठिन है, इस काम में मेहनत ज्यादा है , यह काम पूरा होगा या नहीं होगा , में इस काम करने के लायक नहीं एसे फालतू के विचार अपने दिमाग़ में मत आने दो। नकारात्मक सोचने से इंसान का विश्वास और कमज़ोर हो जाता है कोई काम शुरु करने से पहले ही ख़त्म हो जाता है।
तो ऐसा सोच के अपने विश्वास को ख़त्म मत करो। बल्कि उसे और बढ़ाओ, और मज़बूत करो ताकि हर परिशानियो से बाहर निकल सको।
ख़ुद का विश्वास कभी कमज़ोर मत होने देना...!!!
खुद के अलावा खुद का विश्वास और कोई बढ़ा नहीं सकता नहीं खुद के अलावा कमज़ोर कर सकता है जो कुछ भी कर सकते हो वो सिर्फ तुम हो इसीलिए खुद पर विश्वास इस तरह से करना जो मां अपने बेटे पर करती है , जानवर अपने जंगल पर विश्वास करते हैं , पक्षी अपने पेड़ पर विश्वास करते हैं , सूरज अपने पृथ्वी से करता है। खुद के पास विश्वास के सहारे शिवाय और दुसरा कोई सहारा नहीं होता विश्वास हर वक्त गिरने से उठाएगा , टूटने से बचाएगा खुद के अंदर का विश्वास हमेशा एक ही बात कहता है तू दुनिया से लड़ में तेरे साथ हूं अभी से तुझे टूट नहीं दूंगा ना तेरे अंदर का विश्वास कम होने दूंगा।
जो लोग खुद पर विश्वास रखकर आगे बढ़ रहें ना वह लोग सच में बहुत आगे बढ़ गए उन लोगो को उनके विश्वास ने आगे बढ़ाया है अगर आज वो लोग जो जिंदगी में आगे बढ़े हैं खुद पर विश्वास नहीं किए होता कभी यह सोचकर आगे बढ़े नही होते की हम भी कुछ ना कुछ बन सकते हैं। तो वो लोग आज किसी के लिए गुलाम होते कभी सपने में भी बढ़े नही बन पाता कभी अपने सपनों की चीज़ हासिल नहीं कर सकते थे मगर उन लोगों ने ऐसा नहीं किए खुद पर विश्वास रखा और अकेले ही निकल पड़े अपने मंज़िल की ओर मंज़िल अपने मुठ्ठी में कर ली दुनियां को बता भी दिया की हम और हमारा विश्वास आज भी मज़बूत है और हमेशा मज़बूत ही रहेगा।
गुलामों की जिंदगी जीना बन्द करो खुद पर विश्वास रखकर आज़ादी वाली जिंदगी जीना पसंद करो अगर खुद के अंदर का मर गया है उसे जिंदा करना चाहते है खुद के विश्वास को जुठाना चाहते है तो उन लोगो को याद करो जिन लोगों ने खुद पर विश्वास रखकर इतिहास के पन्नों पर अपने नाम का इतिहास बनाए है जो लोग पहले उनपर हस्ते थे। राकेश शर्मा जो पहले अंतराळ वीर बने जो लोग पहले उनका मज़ाक उड़ाते थे तू क्या बनेगा तू क्या हवाई जहाज उड़ाएगा ऐसा लोग कहते थे मगर राकेश शर्मा का खुद पर विश्वास था कि मैं कर सकता हूं लोग चाए कुछ भी कहें। राकेश शर्मा ने कर दिखाए और अपने देश का नाम भी कमाया एसे कही लोग हैं जीनों ने अपना नाम अपने विश्वास के दम पर ऊंचा किए।
इसीलिए तुम भी ख़ुद पर विश्वास करना और खुद से कहना मैं कुछ भी कर सकता हूं मेरे लिए कोई काम मुश्किल नहीं है जब मैं और मेरा विश्वास मेरे साथ है तो मुझे किसी की चीज की कमी नहीं है चाए मेरे साथ कोई खड़ा रहे ए ना रहें पर लडूंगा तो अकेले ही। एसे ही खुद का विश्वास खुद के अंदर बनाए रखना कभी कम मत होने देना जैसे इंसान को जिंदा रहने के लिए पानी की जरूरत है वैसे ही इंसान को आगे बढ़ने के लिए विश्वास की , विश्वास इंसान को कभी हारने नहीं देता।
+++++++++++++++
॥ Success का नियम! प्रयोग करते रहना ॥
आपकी जिंदगी आपके किए गए प्रयोग बदल सकती है प्रयोग इंसान को हर समय आगे बढ़ाने का काम करता है। जिंदगी में जो इंसान प्रयोग करके आगे बढ़ता है उसे सबसे ज्यादा अनुभव होता है और वहीं इंसान जिंदगी की दौड़ में दौड़ सकता है। इसीलिए लाइफ में कुछ करो या ना करो मगर प्रयोग जरूर करना क्योंकि की इंसान का किए गए एक प्रयोग इंसान की जिंदगी में रोशनी भर सकता है और वहीं रोशनी लाईफ के अंधेरे को दूर करती है।
प्रयोग इंसान को बदलता है...!!!
आपको एक कहानी के माध्यम से समझाना चाहता हूं विज्ञान कहता है कछुआ कितना भी जमीन के अंदर क्यों ना हो वो नहीं मरता लेकिन दूध में डाला जाए तो मरता है। एक दूध से भरी हुई बादली रखी उस दूध की बादली में दोनों कछुए डाल दिए एक कछुए ने अपने विज्ञान को फॉलो किया दूध में डाला तो मौत होती है वो मर गए। दूसरे कछुए ने सोच लिए अब मर ही रहे हैं तो कुछ प्रयोग करके देखते हैं उसने अपने चारों पैर हिलाने शुरु कर दिए इतने जोर से हिलाए की पतवार बनकर उप्पर आ गया बादली से जंप कर ली और बच गए। पहले ने प्रयोग नहीं किया इस वजह से उसकी मौत हो गई और जिसने प्रयोग किया उसको एक नहीं जिंदगी मिल गई।
जिस - जिसने जीवन में प्रयोग की ना वो अगली जंप पर पहुंच गए हैं इसीलिए कहता हूं जीवन में कुछ भी हो जाए प्रयोग करते रहो प्रयोग करना मत छोड़ना क्योंकि की इंसान का प्रयोग ही इंसान का अंधेरा दूर कर सकता है , इंसान की गरीबी दूर कर सकता है , इंसान के टूटे सपने पुरे कर सकता है। तुम्हारे की गए प्रयोग तुमको एक ना एक दिन ऐसी चीज़ देंगे जो वक्त से भी कीमती होंगी जिसका कोई मोल नहीं होगा वो अनमोल होगी। इंसान का किया गया प्रयोग कभी व्यर्थ नहीं जाता उसे कुछ ना कुछ देकर ही जाता है आज के बाद कभी यह मत कहना सारी उम्र निकलती जा रही है हम प्रयोग ही कर रहें है मगर आज तक हमे कुछ नहीं मिला है।
मिल रहा है सबको कुछ ना कुछ मिल रहा है बस तुमको समझना आना चाहिए पहले तुम जीरो थे तुम्हारी शुरुवात जीरो से हुई थी मगर आज तुम्हारी शुरुवात अनुभव से होगी। प्रयोग ने तुमको अनुभव दिया है जो सबसे बड़ा कीमती है , प्रयोग ने तुम्हें आगे बढ़ने की ताक़त दी है जो तुम कभी जुटा ही नहीं पाते थे , प्रयोग ने तुमको खुद पर भरोसा करना सिखाया है जो तुम कभी कर नहीं पाते थे , प्रयोग ने आत्मविश्वास जूठाना सिखाए है , प्रयोग ने बीना डरे बीना रोए लड़ना सिखाए है यह सारी चीज़े प्रायोग करने से मिलती है जब यह सारी चीज़े अपनी तो सब कुछ अपना समझो।
मैं तो हमेशा यहीं कहता हूं और हमेशा यहीं कहूंगा मौत पाने से अच्छा लडना सीखो जीवन में कुछ नए - नए प्रयोग करना सिखों तभी जिवन जीने लायक बनेगा और कुछ नया सीखने को मिलेगा।
Post a Comment