Header Ads

बेहतर जिंदगी।

आसान सफ़र ~ बेहतर जिंदगी...|

 वेलकम दोस्तों! फिर से आपका स्वागत है हमारे स्मार्टनेस मोटिवेशन पेज़ पर और फिर एक बार जिंदगी का सफर शुरू करते है इस सफर में हम आपको बेहतर जिंदगी के बारे मे सिखाते है। वो जिंदगी जो हर कोई इंसान जीना चाहता है पर जी नही पाता , हर कोई हासिल करना चाहता है पर कर नहीं पाता । आज उसी बेहतर जिंदगी के बारे मे बताएंगे और उस जिंदगी को कैसे जीना है और कैसे जिया जाता है वो सब कुछ  बताएंगे।

चलो तो फिर एक बार आज जिंदगी की तरफ मुड़ते है | क्योंकि  | आज जिंदगी की तरफ मुड़ने का कारण है जिंदगी को बेहतर बनाना है।


|| बेहतर जिंदगी ||


आज के समय में लोग जिंदगी को जीना हरगिज पसंद नहीं करते क्योंकि उन लोगो पता है कोन साला जिंदगी के दुःख , दर्द उठाएगा कोन , जिंदगी के पीछे भागेगा , कोन जलते हुए आग में हाथ डालेगा ऐसी 2 % की सोच है लोगो की । लोगो को खुद को बेहतर बनाने का समय नहीं है तो क्या जिंदगी को बेहतर बनाने का सोचेंगे । लोगो को एक अच्छा काम करने के लिए दस हजार बार बोलना पढ़े फिर भी वो इंसान अच्छा काम नहीं करता और ऊनी लोगो को बुरा काम करने के लिए एक बार बोलो वो लोग वो काम करने के लिए पल भर का भी इंतजार नही करेंगे ऐसी सोच बनी है लोगो कि , तो फिर किधर से लोगो की जिंदगी बेहतर बनेगी।

खुद की सोच बदलनी होगी | कुछ नया करना होगा , कुछ जिंदगी में नया सोचना होगा तभी आप हर दीन कुछ अच्छा जीने लगो गए। अगर आज कुछ अच्छा करने का नहीं तो भूल जाओ आसमान को छूने के सपने और करते रहो सारी जिंदगी लोगो की गुलामी वहीं सपने है फिर जिंदगी में सुबह गए काम पर फिर सीधा शाम को लोटे , फिर समय चला जाने के बाद यहीं सवाल जिंदगी से पूछना | क्या जिया तो जिंदगी जिया | जिंदगी पूछेगी क्या कमाकर आया तो कहना सब कुछ गवा कर आया | फिर रोने के अलावा हाथ में कुछ नहीं बचेगा। मेरे दोस्त| 


इसीलिए कहता हूं बनो वहीं जो मरने के बाद भी नाम शोर मचाए । सब के दिलों में याद बसे तुम्हारी तभी तुम मरने के बाद भी लोगो की नज़र में जिंदा रहो गए और वहीं जिंदगी बेहतर जिंदगी होगी।

हर दीन कुछ ना कुछ नया करो क्योंकि की इंसान के हाथ में कुछ ना कुछ करने के अलावा कुछ नहीं होता इंसान का प्रयास ही बेहतर जिंदगी का निर्माण है।

| कोई किसी का नहीं होता इस जमाने में सारी उम्र बीत जाती है जिंदगी बेहतर बनाने में |

लोग अकसर बीत गई बातों को याद करके जीते है क्या है उन बीत गई जिंदगी में खुद के समय का कचुंभर मत बनाओ जो बीत गया उसे भूल जाओ और जो आने वाला है और अभी के समय में जो कुछ करने का है उस पर मेहनत करो तभी खुद का एक नया निर्माण होगा। पानी की एक एक बूंद जब एक जगह ईखटा होती है तब जाकर समुंदर बनता है। इसी तरह तुम भी पानी की बूंद की तरह जिंदगी की सारी अच्छी चीजें सिख लो खुद के दिमाग में स्टोर करके रख लो खुद को ज्ञान का समुंदर बनाओ फिर तुमसे बेहतर जिंदगी में और कोई नहीं होगा।

बेहतर जिंदगी का सपना लोगो में मत देखो , लोगो में देखते रहो गए तो कभी खुद की जिंदगी बेहतर नहीं बनेगी। जो कुछ भी देखना है और करना है खुद में देखो और करो खुद को पहचाने की कोशिश करो हम भी किसी से कम नाही है।

लोगो का कैसा है! जो इंसान जिंदगी में सफल नही रहते उनपर हंसते हैं| और इंसान जब सफल बन जाता है तब वहीं लोग साप की तरह डंसते है |  यह बात हमेशा ध्यान रखना।


आज से अपना समय बेहतर जिंदगी बनाने के लिए लगाओ। लोग हंसते हैं तो हंसने दो डसते है तो डसने दो अब अंदे बनो सिर्फ खुद की जिंदगी बनाने के लिए।

पेज़ पर रुकने के लिए | धन्यवाद | इसी तरह रोज़ हमारे पेज पर आएगा और हमारे पेज को पढ़िएगा इसी तरह आपको पेज़ पर कुछ ना कुछ नया सिखने को मिलता रहेगा।

... स्मार्टनेस मोटिवेशन ...

 

कोई टिप्पणी नहीं

Featured post

मन को कैसे मनाएं।

  दोस्तों ! ज़िंदगी में सबसे कठिन जंग किसी और से नहीं, बल्कि अपने ही मन से होती है। मन वही है जो हमें आगे बढ़ने के लिए उकसाता भी है और डराकर...

Blogger द्वारा संचालित.