आधी मंजिल सोचने से मिलेंगी।
Life में जितना सोच सकते हो उतना सोचो, जितना समझ सकते हो उतना समझो क्योंकि सोचने और समझने से इंसान ख़ुद को बदलता है खुद के विचारों को बदलता है, अपनी सोच के दम पर इंसान जो चाए वो कर सकता है। इंसान की सोच ही इंसान की success का आधा हिस्सा होती है जब तक सोचो गए नहीं तब तक पहुंचो गए नहीं। इंसान की सोच ही बताती है इंसान का करिअर, उसका गोल, उसकी success होनी की वजह, कब क्या और कैसे चलना है सब इंसान की सोच बताती है। इसीलिए अपनी सोच पर ज्यादा कार्य करो ताकि समझदार और मज़बूत बन सकें।
इंसान की सोच पहले से ही बेहतर नहीं होती उसको बेहतर बना पड़ता है और अपनी सोच को बेहतर और बढ़ा कोन बना सकता है वो सिर्फ तुम, छोटे से लेकर बड़े तक सोचने की कोशिश करो। सोचते जाओ पहुंचते जाओ , सोचते जाओ पहुंचते जाओ ऐसा करने से सोचने की लेवल बढ़ जाती है लेवल बढते ही इंसान जहा जाना चाहता है जहां पहुंचना चाहता है वहां बिंधास्त पहुंच जाता है। जब तक अपनी सोच को छेड़ो गए नहीं तब तक ख़ुद की सोच बढ़ेगी नही।
यह mind दिखता छोटा है। मगर धमाका बढ़ा करता है।
सोच को बढ़ा बनाओ।
जैसे की इंसान को खाना खाने के बाद वहां जाना जरूरी होता है ठीक वैसे ही जिंदगी में सोचो गए नहीं तब तक पहुंचो गए नहीं। जब तक इंसान अपना गोल सेट नहीं करता तब तक उसको कभी अपनी मंजिल का सीधा रास्ता नहीं मिलेगा इसीलिए जिदंगी में कुछ भी करने से पहले खुद को बता दिया करो की यहां जाना है , वहा जाना है , वो काम करना है यह करने से ए फायदा है और वह करने से वो फ़ायदा है। तभी सब कुछ हासिल होगा , तभी जहां जाना चाहते हो वहा पहुंच जाओ गए।
जिंदगी में सबसे बडी मुद्दे की बात बोले तो ठान लेना जरुरी है कि मुझे हर हाल में यह चहिए , मुझे हर हाल में यह बना है। मैं यह चीज़ पाने के लिए खून का पसीना करने के लिए तयार हू मुझे मेरी मंज़िल मेरी सोच की वजह से मिलनी चाहिए। यह जुनून होना चाहिए ऐसी आग होनी चाहिए खुद के अंदर तभी हर वो चीज़ मिल सकती है। इंसान को सिर्फ और सिर्फ उसकी सोच बदल सकती है आज इंसान ने ठान लिया ना की मुझे फुडबॉल प्लेयर बना है , क्रिकेट प्लेयर बना है , ई. बना है तो इंसान हर चीज़ का बादशा बन सकता है।
वह कहावत में कहते हैं ना आज तक जिस -जिस ने जिंदगी में बड़ा सोचा है उसी ने इतिहास रचा है।
***************
॥ अब जिंदगी जीना आसान ॥
आज के बाद कभी भी जिंदगी के बारे में सोचो ना तो इस तरह से सोचना की जिंदगी में कुछ unik करना कुछ नया करना है। जिंदगी सिर्फ जी रहा हूं इसलिए मत जीना , बल्कि जिंदगी बनानी है इसलिए जीना, जिंदगी कभी भी आसान नहीं होती बल्कि जिंदगी को आसान बनाना पड़ता है। लोग यू ही नहीं कहते कि सफर चाहें जैसा भी हो उसे पूरा करना आना चाहिए और वो जिंदगी ही क्या जिसे जीना आना चाहिए।
इसलिए कहता हूं एक बार मिली जिंदगी को एसे यूंही बर्बाद मत करो। यह जिंदगी को जो तुम्हें मिली है इस तरह से कामयाब करो की बच्चे, बूढ़े, जवान और महिलाएं तुम्हारी कामयाबी का उत्सव मनाएं। तुम खुद यह जिंदगी में रहो या ना रहो लेकिन तुम्हारे सूत्र जिंदगी में होने चाइए मरने के बाद भी तुम जिंदा रहने चाहिए। ऐसी खुद की जिंदगी होनी चाहिए।
जिंदगी / life
बहुत से लोगों नहीं पता की जिंदगी क्या है , जिंदगी किसी कहते है , जिंदगी में आखिरी होता क्या है , जिंदगी किस चीज़ का नाम है और जिंदगी जीना किसे कहते हैं। यह जिंदगी की सारी चीज़े जो हमारे उप्पर ही काम करती है , हम पर लागू होती है आज हमे उसी जिंदगी के बारे में कुछ भी मालूम नहीं है। पैदा हुए हैं इसका मतलब सिर्फ और सिर्फ दुनियां देखने नहीं आए कुछ बड़ा करने को आए , बड़ा नाम कमाने को आए , बड़ी पहचान बनाने को आए , अच्छा क्या है और बुरा क्या है वो सीखने को आए , ख़ुद का इतिहास बनाने को आए , इस कारण पैदा हुए हैं।
भगवान ने हमे जिंदगी दिए हैं पैदा किए हैं इसका मतलब दुनियां पर बोझ बने के लिए नहीं दिए है ना ही दुनियां की जनसंख्या बढ़ाने के लिए दिए हैं। जिंदगी में पैदा हुए हर इंसान अपने मक़सद के लिए जन्म लेता है , तुम्हे जिंदगी मिली है तो इसका मतलब तुम्हारा भी कोई ना कोई target है मक़सद है जो उसे पूरा करने के लिए जिंदगी जीना है। पैदा हुए हैं तो कभी ना कभी मरेंगे यह जिंदगी का उसूल है हम इस दुनियां में कुछ पल के मेहमान है।
खाली हाथ आए थे , खाली हाथ जाना है यह जिंदगी सिर्फ हमें मिली यह सिर्फ और सिर्फ नाम कमाना है।
आज से यह ठान लो कि जिंदगी मिली है तो जिंदगी का सोना बनाना है हम जिंदगी के लिए नहीं बने , जिंदगी हमारे लिए बनी है। इसीलिए कहता हूं जिंदगी के साथ चलना सीखो यहीं तुम्हें आगे बढने का रास्ता दिखाएगी तुम्हें तुम्हारी मंज़िल तक पहुंचाएगी। जिंदगी जीना मतलब दारू पीना , सिगरेट फुकना , यहां पड़े रहना वहा पड़े रहना , ख़ुद की इज़्ज़त का कचरा करना , मौज मस्ती करना यह जिंदगी जीना नहीं होता। बल्कि जिंदगी जीना मतलब अपने संस्कारों का आदर करना , हमेशा दूसरों को इज्ज़त देना , दूसरों का मान समान करना।
हर वक्त अपने ज्ञान का सही उपयोग करना , हर वक्त आगे बढ़ना , ठोकर लगी तो संभल जाना , दुःख, दर्द , emoshn, को बर्दाश करके आगे बढ़ना , गलती की तो माफ़ी मांगना , जिंदगी में बुरा छोड़ कर अच्छा करना और हमेशा सही रास्तों पर चलना। इसी कहते है असली जिंदगी जीना , ऐसी होती है जिंदगी , यह सब होता है जिंदगी में इसी का नाम जिंदगी है।
और! एक बात। पैसे वाले लोग ही जिंदगी जीते हैं ऐसी बात दिमाग़ में बैठाई है तो उसे अपने दिमाग़ से निकाल दो। जिंदगी अमीर और गरीब को मायने नहीं रखती जिसकी जिंदगी में संघर्ष आता है वहीं इंसान सबसे बेहतर जिंदगी जीता है।
Smartness_Motivation
ध्यानवाद!
Post a Comment