बुरी आदत मत लगाना!
जैसे जैसे बुरी आदत को पालोगे वैसे ही अंदर से खोकले बनते जाओगे वो बुरी आदत का नशा तुम्हे इतना कमजोर करेगा कि तुम ठीक से खड़े भी नहीं हो पाओगे।इसी लिए कहता हूं ऐसी आदत को मत लगाना जो तुम्हारे जिंदगी में रुकावट बन जाए जो तुम्हारे सपनों को चुर चूर कर दे इस लिए नशा अपने आबादी का रखो बर्बादी का नहीं।
लाईफ में जो तुम्हारे काम का है उसे रखो जो काम का नहीं उसे रखो ही मत क्यों की यह बुरी आदत ना इंसान को खुशियां देती कम,छिन ती ज्यादा है।अगर तुम्हे बुरी आदत है तो जल से जल छोड़ दो नहीं तो तुम्हारा काटा तुम्हे ही जिंदगी भर चुब्ता रहेगा अगर इंसान को बुरी आदत नहीं तो वह अपने जिंदगी का बादशा बनेगा क्यों की उसके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं होगा।जिस इंसान के पास खोने के लिए कुछ नहीं तो वो हमेशा ही आजाद घूमता रहेगा।
बुरी आदत होना इंसान को कितना घातक होता है आपको एक कहानी में बताऊंगा।एक इंसान था जिसका शहर में कपड़ों का दुकान था वो रोज अपने दुकान को सुबह 10 बजे,खोलता था और शाम के 10 बजे,बंद करता था। वो रोज अपने दुकान से आते समय शराब की दुकान को देखता था और वहां से चला जाता था।
एक दिन वो भी गया शराब की दुकान में और खुद से बोला कि में थिडिसी पी लूंगा और निकाल जाऊंगा ऐसा बोला उसने थोड़ी पी और निकाल गया।अगले दिन भी गया शराब की दुकान में, उसका रोज का हो गया था उस को शराब की बहुत ही आदत लग गई तो उसने शराब की बुरी आदत में अपने दुकान को बेच दिया और आज वो रास्ते पर आ गए।
इसी लिए कहता हूं बुरी आदत से दूर रहना क्यों की आप की थोडिसी आदत कब बड़ी बन जाए उसका कोई भरोसा नहीं इसी लिए बुरी आदत से दूर रहना!
******************
॥ इज्ज़त कमाओ! पैसा अपने आप आएगा ॥
दोस्तों " लाईफ में इज्ज़त कमाने के लिए कुछ भी करना पड़े तो उसे करो किसी से लड़ना पड़ेगा तो लड़ो सिर्फ खुद की इज्जत कमाने के लिए लड़ना अभी नहीं लड़ोगे तो कभी इज्जत नहीं कमाओ गए।अगर इज्जत नहीं तो लोग,समाज और दुनिया आपको पैरो तले धूल समझेंगे आपको कभी उड़ने नहीं देंगे आपको चार लोग में कभी इज्जत नहीं मिलेगी लोग तुम्हे छोटा ही समझेंगे।इज्जत नहीं तो हर वक्त लोगो के पीछे खड़ा होना पड़ेगा।
इसी लिए खुद के लिए आज ही लड़ो और इज्जत कमाओ ताकि हमेशा तुम आगे और लोग तुम्हारे पीछे खड़े हो अपने आप तुम्हारी व्यालू बड़ेगी।इज्जत कमाने के बाद बच्चा,बुढा सब तुम्हे इज्जत दे इज्जत से बात करे,इज्जत होगी तो चर्चे अपने आप होंगे अपने आप पैसा आएगा।तुम्हारे नाम से बड़े से बड़ा काम हो जाएगा इज्जत हो तो जिंदगी का मजा दुगना हो जाता है जिंदगी रंगीन हो जाती है।
सच कहता हूं जिनके पास अपनी इज्जत और अपनी पहचान नहीं वो मौत कि जिंदगी जीता है वो सिर्फ दुनिया पर बोझ बन के रहता है ऐसी जिंदगी तुम्हे नहीं जीनी है तुम्हे साला अपने दम पर और अपने मेहनत पर इज्जत कमा कर शेरो वाली जिंदगी जीनी है।इज्जत मिले उसके लिए दो सूत्र है।
(1) आप अगर लोगो की इज्जत करो गए तो लोग तुम्हारी इज्जत करेंगे,लोगो से इज्जत से बात करना तभी लोग तुमसे इज्जत से बात करेंगे।जो लोग लोगो से इज्जत से बात या इज्जत नहीं देते वो लोग कितना भी बड़ा काम क्यों ना करे लोग उसको कभी इज्जत नहीं देंगे इसी लिए इज्जत करो।
(2) आप बड़ा काम कर रहे हो तो अगले वेक्ती से अपने काम के बारे में बताना क्यों की तुम्हारी नज़र में उसकी इज्जत है और उसकी नजर में अपनी इज्जत बड़ जाती है।इज्जत पैसा होने पर ही नहीं मिलती लोग उसका kyarecter देखते है तभी इज्जत देते है इसी लिए अपना kyarecter एसे बनाओ की लोग अपने आप ही तुम्हारी इज्जत करे!
Post a Comment