Header Ads

Problems से डरना मत!

        
                ऐसा कोई भी काम हो आप करने वाले हो या करने जा रहे हो आपके काम में प्रोब्लेम्स आयेगी ही आयेगी कोई की बिना प्रोब्लेम्स आए काम कभी पूरा नहीं होता। इसी लिए कहता हूं प्रोब्लेम्स आएगी ना तो उसे डरकर भाग मत जाना यह फिर अपना रास्ता मत बदल देना बल्कि उसे लड़ना उसे उसके बात का जवाब देना।जो इंसान प्रोब्लेम्स से भागता है प्रोब्लेम्स कभी उसका पीछा नहीं छोड़ती नाही उसे दूर भागती है।

इसी लिए कभी भी भागने कि गलती मत कर जब तक आपकी सासे चल रही है तब तक प्रोब्लेम्स आती रहेगी जिस दिन आपकी सासेे बंद उसी दिन से प्रोब्लेम्स भी बंद हो जाएगी। इसी लिए एक बात ध्यान रकना मरना प्रोब्लेम्स का solution नहीं है बल्कि उसे अपने रास्ते से हटाना तुम्हारा काम है जिस दिन से एक/ एक प्रोब्लेम्स को हराओ गए तभी मंजिल को जल्द से जल्द पाओगे।

प्रोब्लेम्स ही एक ऐसी बुनियाद है जो इंसान को मजबूत बनाती है ताकि कोई भी इंसान हो उसे मुश्किल से मुश्किल दौड़ पार करने के लायक बना दे। जिंदगी में कोई प्रोब्लेम्स नहीं तो जिंदगी जीने का कोई फायदा नहीं,जिंदगी में प्रोब्लेम्स,मुकाब्ले ना होना तो साला जिंदगी जीने में मजा नहीं आता इसी  लिए कितनी भी बड़ी प्रोब्लेम्स हो उसे आने दो उसे तुम्हे डरना नहीं है।प्रोब्लेम्स भी उसी के लाईफ में आती है जो strong हो और उस face करता हो।

अगर आपकी लाईफ में प्रोब्लेम्स है तो इसका मतलब आप strong हो,जब इंसान का गोल बड़ा होता है तो प्रोब्लेम्स भी बड़ी/ बड़ी आती है।फिर से एक बार कहता हूं प्रोब्लेम्स को दूर करने का एक ही  solution है।वो है उस्से पूरी जी जान से लड़ना!  

******************


॥ अब इस्तमाल सिर्फ दिमाग का  ॥


         आपसे एक बात का विनम्र करता हूं यह आज का जमाना ताकत इस्तमाल करने का नहीं है अपने दिमाग का इस्तमाल करने का है। ताकत अपने बल का इस्तमाल करने वाला जमाना गए अभी का जमाना सिर्फ दिमाग/माइंड का है लोगो ने hard work करना छोड़ दिया अभी smart work कर रहे है।जितनी जल्दी सफलता अपने दिमाग का इस्तमाल करने से मिलती है उतनी जल्दी सफलता ताकत से नहीं मिलती इसी लिए छोड़ दो ताकत का इस्तमाल करना अपने दिमाग का इस्तमाल करना शुरू कर दो।

दुनिया में 5% लोग ऐसे है कोअपने गर्दन वाले हिस्से यानी अपने दिमाग का इस्तमाल करके successful है इसी लिए उनकी मेहनत दिखाई नहीं देती जो लोग गर्दन के नीचे वाले हिस्से यानी अपनी ताकत का इस्तमाल करते है उनकी मेहनत नहीं दिखाई देती है।इसी लिए जो काम दिमाग कर सकता है को काम ताकत नहीं कर सकती,जो काम ताकत नहीं करती वो काम दिमाग कर सकता है इसी लिए दुनिया में सबसे ज्यादा महत्व माइंड को है, बल को नहीं।

ताकत से ज्यादा पावरफुल दिमाग होता है। एक छोटी सी कहानी है एक गांव था उस गांव में राजू नाम का इंसान रहता था बहुत ही गरीब था वो अपना घर चलाने के लिए टोपी बेचता था वो अपनी टोपियां बेचने गांव/गांव जाता और अपनी टोपियां बेचकर अपना घर चलता था।अगले दिन वो एक गांव गया उस गांव में उसकी आधी टोपी बेची गई और आधी टोपियां लेकर चला गए।

चलते चलते उसको भूख लगी तो वो रास्ते में एक पेड़ के नीचे खाना खाने बैठ गए खाना खातेही वो थकान के कारण वहीं सो जाता है उसको पताही नहीं की पेड़ पर बन्दर है वो सोने के बाद उसकी टोपियां लेकर पेड़ पर उधम मचाते है।तो राजू की आख़ खुलने के बाद देखता है कि उसकी टोपियां बन्दर खेल रहे थे, तो राजू अपनी टोपियां बचाने के लिए उन बन्दर को पत्थर मरते/ मरते थक जाता है तो भी बन्दर उसकी टोपियां नहीं छोड़ते।

तो राजू अपना दिमाग चलता है और अपनी रुमाल को जमीन पर रखता है और अपनी पैनी टोपी उस रुमाल पे रखता है।तभी राजू को देखकर बन्दर भी अपनी टोपियां उतारकर रुमाल पर डालते है और राजू अपनी टोपियां लेकर चला जाता है।अगर राजू ने अपने दिमाग का इस्तमाल नहीं किया हो तो उसको उसकी टोपियां कभी नहीं मिलती इसी लिए कहता हूं जहां दिमाग काम करता है वहां ताकत नहीं!  


कोई टिप्पणी नहीं

Featured post

मन को कैसे मनाएं।

  दोस्तों ! ज़िंदगी में सबसे कठिन जंग किसी और से नहीं, बल्कि अपने ही मन से होती है। मन वही है जो हमें आगे बढ़ने के लिए उकसाता भी है और डराकर...

Blogger द्वारा संचालित.