आज से किसी का इंतजार नही अकेले चलना सीख लो और बदल डालो खुद की जिंदगी को।
Life में आगे बढ़ना है। तो अकेले ही निकलना पड़ेगा , अकेले ही चलना पड़ेगा। करो खुद पर भरोसा और निकलो अकेले ही। अकेले चलने से डर लगता है, तो इसे सुनो।
दौड़ने वाली रेस हो या,जिंदगी की रेस हो उसे पूरा करने के लिए अकेले ही चलना पड़ेगा अकेले ही दौड़ना पड़ेगा कोई नहीं आएगा आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाने तुमें ही खुद अकेले अपनी मंजिल धुंडनी होगी।लोग साला कभी तुमको ये नहीं कहेंगे की वो रास्ता गलत है ये रास्ता चुन लो ऐसा बताने वाला कोई नहीं होगा उल्टा सही रास्ते से उतार कर गलत रास्ता दिखाएंगे।ये लोगो का सच है।
कोई जरूरत नहीं है किसी की अकेले ही चलो अकेला ही अपना रास्ता बनाभी सकता और उसपर चल भी सकता है।कोई नहीं ना आपके साथ तो कोई बात नहीं अकेले चलने वो मजा है जो झुंड में चलने में नहीं।अकेला हि अपने मन का राजा होता है जो राजा होता है वो अकेला ही चलता है।
आज से खुद से वादा करो मुझे ही सब कुछ करना मुझे ही अपने सपनों को पूरा करना है मुझे ही सब कुछ चाहिए तो मुझे अकेले चलना पड़ेगा मुझे ही अंधेरा हटाकर रोशनी धूंडनी है तो क्यों किसी का इन्तजार करना। आज तुम अकेले हो इसका कारण ये है कि तू सबसे अलग हो। ऎसी चीज है तूमारे पास जो किसी के पास नहीं इसी वजह से तुम्हारे पास कोई नहीं।
अकेले चलने की ताकद,तोड़ दे पत्थर मरोड़ दे उन लहरों को जो तुम्हे अकेला समझ ती है। बता दे उने हम अकेले में ही इतना दम है जह बड़े से बड़े कारनामों को अकेलेने ही पूरा किया है!
दुनिया में सलाह देने वाले 1000 - 2000 या तक कि इसे भी ज्यादा लोग मिलेंगे पर कोई आपके साथ नहीं चलता और कोई आपका साथ नहीं देता सिर्फ बताने वाले होते है तू ऐसा कर तू वैसा कर तू यह काम कर तू वह काम कर। ऐसे दोगले लोगों के साथ चलने से अच्छा अकेले ही निकलो और अकेली चलो क्योंकि दुनिया को जीतने के लिए किसी के सहारे की जरूरत नहीं होती अकेले ही दुनिया को हासिल कर सकते हो।
सिर्फ अपने विश्वास को अपने साथ लेकर चलो क्योंकि आपका विश्वास ही आपका साथी जो कभी बदल नहीं सकता और कभी टूट नही सकता हर वक्त आपके साथ रहता है आपको मजबूत बनाने के लिए। इसीलिए आज से एक बात ध्यान में रखना आपको कोई साथ देने वाला नहीं तो कोई बात नहीं दुनिया में अकेले ही आए थे और अकेले ही जाऐग पर यह जो बीच का समय है उसे सुनहरा बनकर ही जाएंगे।
"**********"
॥ ज्यादा सोच दिमाग के लिए हानिकारक ॥
Life में ज्यादा सोचना बंद करो।
लाईफ में सबसे बड़ी बात ये है कि हम ही खुद अपने दिमाग को सोच सोच के बंद कर देते है हम ही अपने को जाल में फसा देते है।और खुद ही उलझ ते रहते है ये करने से साला हमारा फायदा काम नुकसान ज्यादा होता है नुकसान ये होता है।जो काम हमने सोचा है वो तो नहीं होता बल्कि और एक मुसीबत आजाती है उसे और भी पागल होते है।फिर हमें ही घुसा आजाता है घुसे में फिर गलत रास्ता चुनते है और लाईफ का दी अंड करते है ऎसा ही होता है हमारे साथ, तुमरे साथ सबके साथ होता है।
ऐसा ना हो हमरे साथ तो हमें एक बात ध्यान में रखनी होगी कि हम जो सोच रहे वो सही होना चाहिए इसे ये होता है हमारा दिमाग दूसरी बात पर जाएगा ही नहीं।तो ज्यादा सोचने का काम ही नहीं ना, जब इंसान एक ही बात को लेकर चल रहा है तो उसके दिमाग में और भी आयडिया आते है उस आयडिया से अपने काम को कहा से हा पोछा सकता ह
इंसान ना सोच सोच के इतने क्वचन तयार करता है उसको ही पता नहीं होता कि करना क्या है।इसा होने का कारण हम अपनी दिमाग को नाचते हुवे भी जोर दें ते है और माइंड कहा से कहा चला जाता है।हमारा शरीर एक जगे पर होता है और अपना मण दुनिया घूम रा होता है।
लाईफ में ज्यादा सोचो मत जो करना है वहीं करो पर गलत काम मत करो इंसान की सोच ही वैसा एक हतीयार है जो पत्थर को तोड़कर उसका आकार बदल देता है!
लोगों का ज्यादा सोचने का कारण है लाइफ में कोई मकसद नहीं होना, कोई गोल नहीं होना, कोई टारगेट नहीं होना, कोई रूल्स नहीं होना, कोई डिसिप्लिन नहीं होना, लाइफ में ज्यादा कन्फ्यूजन होना और ई.। इस वजह के कारण लोग ज्यादा सोचना शुरू कर देते हैं यही कारण होता है लाइफ में ज्यादा सोचने का इसी सोच के कारण इंसान खुद को और कमजोरी बना रहा है। इसीलिए खुद की जिंदगी में रूल्स बनाओ एक टाइम टेबल डिजाइन करो उसके मुताबिक चलो कब क्या करना है कौन से वक्त पर कौन सा काम करना है इसके बारे में इंसान को सब पता चलता है।
जब खुद को पता चलता है कि कौन से वक्त पर कौन सा काम करना है तो ज्यादा सोचने का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि दिन का शेड्यूल पहले से ही खुद को पता होता है कि आज इतना इतना काम है और हमें इतना काम पूरा करना है। जब ज्यादा सोचना फालतू का सोचना बंद करोगे तो अपने आप दिमाग अपनी मंजिल की ओर बढ़ेगा और अपने टारगेट के बारे में सोचेगा। खुद की दिमाग में और नए-नए विचार आने लगेगी जल्द से जल्द अपने गोल को पूरा करने के लिए। लाइफ में अपना मकसद पूरा करने के लिए ज्यादा सोचना काम का नहीं होता बल्कि एक ऐसा सोचो कि ज्यादा काम आ सके।
।इसीलिए आज से कम सोच में ज्यादा काम करो।
पेज को पढ़ने के लिए (धन्यवाद )दोस्तों!
कोई टिप्पणी नहीं