दोस्तों "लाईफ में कितनी भी मुश्किलें आए तुम अपने आप को हमेशा खुश रखना हमेशा हस्ते रहना क्यों की यह जिंदगी है कब रोना पड़े इसकी कोई गारंटी नहीं इसी लिए अपने आप को खुश रखना बहुत जरूरी है।तुम खुश तो तुम्हारा माइंड खुश,तुम्हारा माइंड खुश तो जिंदगी जिना कोई मुश्किल नहीं होगा अपने आप को खुश रखने के 5 बाते ध्यान में रखना आपको बहुत ही काम आएंगी।
(1) तुम्हे जो काम करना अच्छा लगता है वो करो क्यों की अपना काम करने में जो खुशी मिलती है वो दूसरो का काम करके नहीं मिलती चाहें वो काम पूरा हो यह ना हो पर खुद को खुशी मिलती है।
(2) तुम जैसे हो वैसे ही रहो किस के लिए बदल ने कि कोई जरूरत नहीं,जो है उसी में खुश रहना ज्यादा उम्मीद मत करना और किसी से उम्मीद भी मत रखना।दूसरो ने दिहुई चीज में इंसान कभी खुश नहीं रहता इसी लिए समय लगेगा तो चलेगा पर अपनी चीज बनाओ इसे इंसान हमेशा खुश रहता है।
(3) गई बाते छोड़ देना, जो नहीं मिल सकता है जो अपना कभी था ही नहीं उसे भूल जाना आगे का सोचना इसे ज्यादा खुश रहेगा।
(4) लोगो के बारे में मत सोचना,अगर लोगो के बारे में सोचोगे तो लोग तुम्हे ही दुख देके बाद में भूल जाएंगे इसी लिए किसी का टेंशन मत लेना क्यों की टेंशन इंसान को कभी खुश नहीं रहने देता।खुश रहना है तो अपने काम को लेकर मस्त रहना हमेशा खुश रहो गए।
(5)सबसे लास्ट वाला महत्वपूर्ण है इसे ध्यान रखना कभी दुखी नहीं होगे।हमेशा खुश रहो गए। जिंदगी में आगे चलकर सफलता मिलेगी या नहीं मिलेगी भविष्य की चिंता छोड़ दो सिर्फ आज का सोच वर्तमान का सोचो वर्तमान में खुश तो भविष्य में खुशी ही मिलेगी आज का समय खुश होकर जीना क्यों की कल एं समय आएगा कि नहीं तुम्हारी जिंदगी में इसी लिए आज के पल को लूज मत करो जहा खुशी मिलती है वहा खुश हो जाओ। जहा हसने का मन करे वहां हसो क्यों की इसी को ही खुशी की जिंदगी कहते है!इंसान को जन्म से लेकर मौत तक काम ही काम है इसी लिए को भी काम खुशी खुशी करो!
****************
॥ Positive सोच ॥
दोस्तों" लाईफ में आगे बढ़ना है तो पॉजिटिव सोच होनी चाहिएं,खुद को भी पॉजिटिव रखना चाहिए तभी आप सही रास्ता चुन सकते हो खुद को इतना पॉजिटिव बनाओ खुद के अंदर पॉजिटिव का इतना जोश भर दो ताकि निगेटिव सोच आपके माइंड में कभी नहीं आएगी।पॉजिटिव सोच में इतना पावर है आप अकेले ही बड़े से बड़े पत्थर को हटा सकते है तुम्हे किसी की भी जरूरत नहीं होगी।
😊😊
पॉजिटिव सोच, मैने जो काम लिए है में जो करने जा रहा हूं उसे मुझे ही पूरा करना है कितनी भी मुश्किल आए मुझे रुकना नहीं है मुझे लड़ना है मेरे लिए मेरे सपने के लिए लड़ना है।मंजिल कितनी भी मुश्किल क्यों ना हो उसे पर करके निकलना है, भलेही मेरा टारगेट दूर हो पर उसके पास मुझे हरहाल में जाना है, लोग कुछ भी कहे मुझे फर्क नहीं पड़ता मुझे सिर्फ मेरा गोल दिखाई दे रहा है, मुझे लोगो के कहने पर अपना रास्ता नहीं बदलना है।
लोग मेरे बारे में गलत सोच रहे है तो उनको सोचने दो पर में उनके बारे में कभी गलत नहीं कहूंगा, लोग आगे जाने के लिए गलत मार्ग अपना रहे है।पर मुझे पॉजिटिव सोच से शॉर्टकट निकाल ना है और उनके आगे जाना है, इतनी भी पॉजिटिविटी होना इंसान के अंदर तो वो इंसान इतना मजबूत बनेगा की उसे कोई भी नीचे नहीं गिरा सकता।हर इंसान यह सोच की में अपने पॉजिटिव सोच पर चलूंगा, तो में दावे के साथ कहता हूं हार इंसान कामयाब होगा।
पॉजिटिव सोच के दो फायदे है:(1) आपके पास कोई भी नोकरी ना हो तो भी आप अपनी पॉजिटिव सोच से लोगो से आगे रहते हो क्यों की लोग पहले सोच को देखते है ना कि नोकरी को।(2) पॉजिटिव सोच होना तो लोग पैसा होने के बावजूद आपकी साला लेने आएंगे,आपको आपकी सोच की वजह से बड़े बड़े लोग पुचेंगे।इसी लिए कहता हूं जब तक जिन्दा हो तब तक सोच को पॉजिटिव रखो सब अच्छा ही होगा!
Post a Comment