Header Ads

रोज़ सुबह इसे सुने!


                  रोज के दिन की शुरुवात मुझे अच्छी करनी है मुझे आज अच्छा सोचता हूं अच्छा सुना हू अच्छा देखना हू तो इसे मेरा पूरा दिन अच्छा बनता है और मेरा एक एक दिन अच्छा बनता है तो मेरी पूरी जिंदगी अच्छी होगी इसी लिए में आज के दिन का स्वागत करता हूं।आज के दिन इतना अच्छा हो की यह दिन कभी नहीं भूल सकता जिंदगी में कभी नहीं हुआ वो आज होने वाला है इसी लिए यह दिन मेरे लिए बहुत ही खास है।

आज के दिन में कुछ नया देखूंगा खुच नया सोचूंगा कुछ नया करूंगा और नया बनूंगा,मझसे कोई भी गलतियां हुई मेरे हात से किसि का भी दिल टूटा हो किसी को मैने बला बुला कहा हो में उसे माफी मगता हू और खुद को भी माफ करता हूं।में आज से गुजरे हुए कल के बारे में नहीं सोचूंगा बल्कि आने वाले कल के बारे में सोचना है मुझे मेरी एक नहीं पहचान बनानी है।

 किसी भी हालत में पॉजिटिव रहना है आज से अच्छी शुरुवात करू कल भी अच्छा ही दिन बीतेगा आज मुझे एक नहीं उमग के साथ चलना आज मुझे शांत हो के काम करना है एक नहीं ऊर्जा प्राप्त करनी है।आज से मेरी जिंदगी में अच्छा ही होगा हर काम सफल होगा मेरे रास्ते में कोई भी मुश्किल आए में उसका सामना करूंगा वो भी मेरे सपने की खातिर लडूंगा।

मेरा ध्यान सिर्फ मेरे लक्ष पर है मुझे दुनिया से कोई लेना देना नहीं है मुझे मेरा लक्ष दिख रहा है मेरा लक्ष पाने के लिए जो भी करूंगा वो सही ही होगा जो भी फैसला होगा वो पूरी तरीके से सक्षम होगा।मुझे नाही किसी की चिंता करनी है नाही किसी पर उम्मीद करनी है।मुझे यह जिंदगी एक ही बार मिली है मुझे इसे किसी के ऊपर गवाना नहीं है मुझे हमेशा खुश रहना है हमेशा हस्ते रहना है 

मुझे हार से या जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता मुझे सिर्फ इस काबिल बनाना है जो दुनिया की सारी खुशी    मिले।जो भी मेरे साथ है में उनके लिए कुछ अच्छा करूंगा जो भी मेरे साथ है उनका सुख में या दुख में साथ दूंगा जो भी मेरे साथ है में उनका शुक्रगुजार हू मुझे लाईफ में कोंसी भी चीज की कोई कमि ना हो ऐसा खुद को बनाना है जो भी में सोचता हूं वो में कर सकता हूं!

++++++++++++++++


॥ आगे बढ़ते क़दम ॥


              लाईफ में किसी के चले जाने से या किसी के ना रहने से आगे बढ़ना छोड़ मत देना चाइए अपना हो या पराया हो,लाईफ में जो है उसमे में ही खुश जो नहीं है उसे पाने की आग रखो।तभी आप जिंदगी कुछ कर पाओगे और आगे बड़ पाओगे किसी के जाने से जिंदगी नहीं रुकती एक चला गया तो हजारों आपके सामने खड़े है।सिर्फ आपको आगे बढ़ते ही रहना बड़ते ही रहना उसे छोड़ना मत आप छोड़ोगे तो लोग तयार ही है पकड़ने के लिए।

एक छोटी सी कहानी है इसे ध्यान से सुनो आपके जीवन के लिए बहुत ही बड़ा संदेश देने वाली है।

एक बहुत ही बड़ी कंपनी थी उस कंपनी में (200से250)मजदूर काम करते थे उन मजदूरो को संभाल ने के लिए उस कंपनी में मैनेजर था तो उस मैनेजर की पगार कम मिलने के कारण उसने छोड़ना चाहता था।

तो वो मैनेजर कंपनी के मालिक के पास जाता है और अपनी सारी बात बताता है बताने के बाद कंपनी का मालिक मैनेजर को कहता है तुम्हे काम को छोडने कि कोई जरूरत नहीं तुम्हे छुट्टी चाहिए तो में तुम्हे पैसे देता हूं।1या2 महीना घूम आओ तो वो मैनेजर घूम ने चला जाता है,तो मालिक यह देखता है कि उस मैनेजर के चले जाने से काम में कोई रुकावट आती है क्या नहीं।

तो मैनेजर के चले जाने से कंपनी के काम में कोई तकलीफ़ नहीं आती कंपनी का काम अच्छे से चलता है।तो 2महीने के बाद मैनेजर आता है तो कंपनी का मालक उस मैनेजर को काम से छुट्टी देता है।

इसी लिए कहता हूं जो जाता है उसे जाने दो सिर्फ यह देखलो उसके जाने से काम रुकता है क्या नहीं अगर काम रुकता है तो उसे रखो नहीं रुकता है तो उसे जाने दो।तुम्हे कोई फर्क नहीं होना चाइए इसी लिए कोई भी ही उसके चले जाने से अपने आगे बड़ने वाले रस्ते को बंद मत करना।आगे बढ़ो पूरी दुनिया आपका इंतजार कर रही है!

कोई टिप्पणी नहीं

Featured post

मन को कैसे मनाएं।

  दोस्तों ! ज़िंदगी में सबसे कठिन जंग किसी और से नहीं, बल्कि अपने ही मन से होती है। मन वही है जो हमें आगे बढ़ने के लिए उकसाता भी है और डराकर...

Blogger द्वारा संचालित.