एक बात जिंदगी बदल सकती हैं!
एक छोटी सी कहानी सोनपुर गांव के लड़के की, बहुत ही गरीब था परिवार का बोझ उस के कंधो पर था अपना परिवार चलाने के लिए यहां वहां निकाल पड़ता था। परिवार को देखकर उनकी परिस्थिति को देखकर और भी कमजोर हो गए था अंदर से टूट गए,खुद से हार गए था,उसको कुछ समझ नहीं रहा था कि क्या करे।
जैसे जैसे अपने लक्ष की और जा रहा था वैसे वैसे उसे अपने घर की परिशानिया खींच कर वापस लाती थी वो कभी अपने परिवार के आगे ही नहीं बड़ा। एक वो अपना मण शांत करने के लिए नदी के किनारे बैठा था,तभी एक इंसान आकर उसे कहता है। क्यों परीक्षण हो बेटा तो वो लड़का सारी प्रोब्लेम्स के बारे में बता है।
तो इंसान उस लड़के को एक ही बात कहता है तुम बहुत बहादुर हो तुम कर सकते तुम लड़ सकते हो जिंदगी तुम्हे नचा रही है इसी लिए कमजोर मत हो डरना नहीं है।तुम तो वो खिलाड़ी हो जो कभी नहीं हार सकते उठो खड़े हो और लड़ो ताकि जिंदगी को लगे दुनिया में कोई कमजोर नहीं है इतनी सी बात कहकर गए।
वो बात सुनकर लड़के जो हुआ वो भूल गए और फिरसे नी शुरवात की खुद का समय खुद पर खर्च किया अपने लक्ष पर ध्यान दिया।दिन रात मेहनत की और आज वही लड़का successful बन गए।इसी लिए वो कोई भी बात हो वो बात आपकी जिंदगी बदल सकती है।
***************
॥ जिंदगी का अकेला बादशा हम खुद ॥
अगर खुद को अपने हिसाब से जिंदगी जीनी है तो खुद के रास्ते पे चलो,रास्ता नहीं है तो बनाना सीखो कोई बताने नहीं आएगा किस रास्ते पर चलना है।सब अपना अपना रास्ता देखते हैं किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता कोन सही जा रहा है यह कोन गलत जा रहा है सब अपनी अपनी जिंदगी में मस्त है,और तुम हो कि लोगो से उम्मीद कर बैठ हों।
अरे... छोड़ दो किसी के पीछे भागना आज सिर्फ अपने ऊपर ध्यान दो अपने ऊपर खर्च करो जो खुच पाने की इच्छा है वो पाने के लिए खुद को इतना ट्रेन करो कि वो साला कभी हात से छूट ना पाए। अरे.... जो कुछ भी तुझे करना है तू अकेले ही कर सकता है तुझे किसी जरूरत नहीं तू अकेला ही पूरी दुनिया से लड़ सकता है तू कमजोर नहीं है लोगो का सहरा लेने के लिए तुझ में जो बात है वो बात किसी में नहीं।
आज खुद से कह दो कोई भी काम करने के लिए अकेले ही निकालना है किसी का इंतजार नहीं करना है कोई आए या ना आए मुझे ही शुरू करना है।जब तुम आगे निकलो गए धीरे धीरे लोग तुम्हारे पीछे आएगा इसी लिए जो कुछ भी करना है शुरवात खुद से करो जब खुद का कोई ब्रांड होता है तो खुद की अलग ही पहचान होती है। इसी लिए अकेले ही खुद का ब्रांड बनाओ अकेले निकलो,अकेले ही सब कुछ करो!
Post a Comment