Header Ads

ठोकर खाना मजबूती है।


                      दोस्तों" जिंदगी में आप कुछ बने के लिए यहां कुछ करने के लिए ठोकर खा रहे हो तो आप कुछ ना कुछ जिंदगी से सीख रहे हो कुछ ना कुछ बन रहे हो।जिंदगी तुम्हे ठोकर इस लिए खिला रही है कि जिंदगी तुमसे बड़ा मग रही है तुम्हे छोटे काम करने के लिए मना कर रही है जिंदगी को तुमसे बड़ा करने की उम्मीद है।इसी लिए ठोकर खाने के लिए मजबुर कर रही है जिंदगी को तुम्हे पूरा भरोसा है कि तुम कर सकते हो।

जिंदगी में ठोकर खाना गलत मत समझ ना जिंदगी में ठोकर नहीं खाओ गए तो कुछ सीख नहीं पाओगे ठोकर ही एक ऐसी चीज है जो इंसान को सब कुछ सिखा देती हैं।इसी का नाम जिंदगी है जिंदगी में यह सब चीजे नहीं तो जिंदगी जीने का क्या फायदा इंसान को हर मोड़ पर सही रास्ता दिखाने वाला एक ही शक्स है वो है ठोकर जब तक इंसान को इस ठोकर का अंदाजा नहीं होता तब तक इंसान सही रास्ता नहीं पकड़ता।

ठोकर ही जिंदगी से लडने के लिए तयार और मज़बूत बना एंगी ठोकर ही आपकी जिंदगी बदल देगी ठोकर ही आपकी चोट का मलम बन जाएगी। इसी लिए कहता हूं आज के बाद कभी ठोकर खाओ गए तो, कभी जिंदगी से शिकायत मत करना अगर जिंदगी को तुम से शिक़ायत हो गई तो हर पल आंख में से आसू निकले गए।

जिंदगी में बिना ठोकर खाए कुछ भी नहीं मिलता यह हर चुनौती का सामना करना पड़ता है यह हर वो चीज पाने के लिए तड़प ना पड़ता है।यह आसानी से कुछ भी नहीं मिलता तभी इसी का नाम जिंदगी रखा गया यह सब कुछ आसानी से मिला होता तो कोई इंसान आज भूका नहीं सोता,सब के पास पैसा हो सब की जिंदगी राजा की तरह होती।अगर आज सब लोग राजा होते तो जिंदगी जीने का कोई मतलब नहीं होता कोई किसी को नहीं पूछता।

इसी लिए कहता हूं ठोकर खा- खा के कमाव पर खुद का कमाव ठोकर ही आने वाले कल का हथियार होगा  ठोकर ही तुम्हारी जिंदगी की ढाल बनेगी!इसी लिए आज के बाद ठोकर जभि खाओ गए तो डरना मत!

****************


॥ जिंदगी हो तो ऐसी ॥


                    जिंदगी ऐसी जिओ की आज तक किसी नेना जी हो किसी ने सपने में भी ना सोचा हो ऐसी जिंदगी जिओ तभी जिंदगी का सफर करने में मजा आएगा।जिंदगी अपने हिसाब से जीनी है तो पहले बारूद बन के फटना होगा इतनी मेहनत करनी होगी कि आज तक किसी ने ना की हो। आपकी जिंदगी जिनेका तरीका ही अलग हो लोगो पसंद आजाए आपकी जिंदगी जिनका तरीक़ा लोग भी कहने चाइए जिंदगी हो तो इसके जैसी हो।

जिंदगी जी रहे हो तो उस जिंदगी में मज़ा आना चाहिए रंग जमना चाहिए, जलोष होना चाहिए तभी लगेगा कि जिंदगी जी रहे हो। नहीं तो ख़ामोशी वाली जिंदगी जिओ गए तो कोई मज़ा नहीं आएगा जैसे आए हो वैसे ही जाओगे।अगर जिंदगी में कुछ करना है तो पहले खुद को जीना होगा खुद की जिंदगी को नया मोड़ देना होगा ख़ामोशी वाली जिंदगी को हसी वाली जिंदगी बनानी पड़ेगी तभी कुछ बेहतरीन कर सकोगे।

अरे....जिंदगी जीने के लिए पैसा नहीं लगता किसी जरूरत नहीं होती जिंदगी जीने के लिए (अमीर) होने की जरूरत नहीं होती (गरीब) भी बादशा वाली जिंदगी जी सकता है। सिर्फ सब कुछ करने की इच्छा होनी चाहिए,हर वो चीज में intress होना चाहिए,और आगे बढ़ने का साहस होना चाहिए और चेहरे पर मुस्कुराहट होनी चाहिए।जिस के जिंदगी में यह सब चीजे है तो उसे कोई नहीं रोक सकता बादशा वाली जिंदगी जीने से।

जो चीज ज़्यादा घिस्ती है वो चीज अक्सर चमकती है वैसे ही जिंदगी है जो पहले घिसेगा वहीं जिंदगी में चमकेगा जो नहीं घिसना चता वो सारी जिंदगी लोगों की घिस्ता रहेगा।अगर आज मेहनत करोगे तो कल आजादी वाली जिंदगी जीने से कोई नहीं रोक सकता अगर एक बार आजाद हो गए तो नहीं मारने का डर नहीं जिंदगी की फिकर बेखोप उडो़ पूरा आसमान तुम्हारा हो जाएगा।

ऐसी जिंदगी होनी चाहिएं तभी लोगों की नज़र उच्छे हो जाओगे ऐसी जिंदगी अलग ही पहचान होती है और अलग ही दहशत होती है। इसी लिए आज से अपने हिसाब की जिंदगी जिओ! 

 


 

कोई टिप्पणी नहीं

Featured post

मन को कैसे मनाएं।

  दोस्तों ! ज़िंदगी में सबसे कठिन जंग किसी और से नहीं, बल्कि अपने ही मन से होती है। मन वही है जो हमें आगे बढ़ने के लिए उकसाता भी है और डराकर...

Blogger द्वारा संचालित.