Header Ads

सब खेल (दिमाग़) का!

 

                   लेडीज़ अंड जंटल म्यान एक बात कहता हूं जरा ध्यान से सुना जिंदगी का कोई भी खेल हो उसका बादशा है अपना दिमाग यह चला तो पूरी की पूरी दुनिया की सेर करा सकता है।यह ही नहीं चला तो आपके उत्पत्ति का कोई चांस ही नहीं इसी लिए अपने दिमाग को चलाव अपने दिमाग़ को बंद मत रखना अपने दिमाग को आदत लगाव हर काम की तुम कहो गए तो चलेगा तुम कहो गए करेगा।सब कुछ खुद के हाथ में होता है।

इसी लिए अपने दिमाग को सही चलना सीखो अपने दिमाग को ऐसी वैसी दिशा में मत लेकर चलो की वहां से कभी वापस ही ना आओ अपने दिमाग ऐसी आदत मत लगाओ ताकि सच को झुट और झुट को सच मान ले।जब ब्रेन को दिमाग़ को नहीं हुई चीज भी हो गई ऐसा समझ लिया तभी भी आपकी जान को खतरा हो सकता है।

कोई भी चीज हो जो आपका दिमाग लेता है उसका सीधा असर अपने शरीर पर पड़ता है इसी लिए जो भी बात अपने दिमाग में डालनी है तो उसके पहले  उस बात के बारे में जान लो आपका दिमाग ही सब कुछ है दिमाग को पता नहीं सही क्या है और गलत क्या है वो दोनों भी चीज लेता है सही और ग़लत सिर्फ आपको डिसाइड करना है कि क्या करना है।

इसी लिए सही डिसीजन लेने के लिए अपने दिमाग को शांत रखना जरूरी होता है क्यों की आपके जीवन का पूरा पूरा कोर्स अपन दिमाग पर निर्भय करता है अपना दिमाग शांत तो सारे के सारे फैसले सही हों गए। सायकोलॉजी यह कहती हैं जब इंसान का दिमाग़/mind शांत तब 90% शरीर रिकवर होता है जो अपने दिमाग को हमेशा खुश रखता है वो जीवन के 10साल ज्यादा जीता है।

लाईफ में तौर/ तरीक़े, सही और ग़लत,बड़े बड़े डिसीजन, किसको इज्ज़त देना,किसको माफ़ करना,गलती हुई तो माफी मागना,जीवन में आगे बढ़ना। ,यह सब दिमाग़ का खेल है इसी लिए पहले दिमाग़ को कन्ट्रोल करो दिमाग को ख़ुद का दोस्त बनाओ तभी हर फैसले को सही साबित कर सकोगे। 

आज जितने भी लोगो ने इतिहास रचा है उतने भी लोगो ने अपने दिमाग को वश में कर लिए था वो जैसा करने के लिए कहते थे दिमाग वैसे ही करता था।अगर तुम भी कुछ बड़ा करना चाते हो तो तुम्हे भी अपने दिमाग को वश में करना होगा तभी माइंड सही दिशा का रास्ता कभी छोड़ेगा नहीं!

***************


॥ कोशिश लगातार जरूर करो ॥


              लाईफ में कुछ भी नहीं किया तो चलेगा पर एक बात जरूर करना वो है कोशिश करना यह नहीं तो कुछ भी नहीं कोशिश ही आपका रास्ता तय करेगी आपकी कोशिश ही बताएंगी तुम्हे मंजिल मिलेगी या नहीं। सब खेल कोशिश पर निर्भय करता है अपने बड़े बड़े सपने देखे,बड़े बड़े काम करने का सोचा,बड़े बड़े आयडियाज है आपके पास यह चीज होते हुए भी आप आगे नहीं बढ़ सकते।क्यों की कई काम सोचने या बैठे रहने से नहीं होता आपको उस काम को पूरा करने या सफल बनाने के लिए कोशिश तो करनी पड़ेगी तभी आपका काम पूरा हो पाएगा।

इंसान कोई भी चीज पाने के लिए कोशिश ही कर सकता है और उसे करना पड़ेगा उसको मालूम थोड़ी होता इस समय यह यह चीज मिलने वाली है। किसीने ना देखा आगे का वो चीज मिलेगा या नहीं मिलेगा I इंसान सिर्फ और सिर्फ कोशिश कर सकता है। जब इंसान को पहले ही कोई बात का पता चले तो वो उस काम को पूरा करने के लिए कोशिश ही नहीं करेगा क्यों की उस को लगता ही है कि चीज मिलने  वाली है इसी लिए कोशिश नहीं करता। 

इसी लिए भविष्य का निर्माण किया है आने वाली चाज का किसी को भी पता ना चले इसी लिए कोशिश ही करो हर चीज मिलेगी गिर गए तो भी खड़े हो हार गए तो भी लड़ो टूट कर बिखरे पड़े हो तो भी कोशिश करो अपनी कोशिश कभी कम मत करना।इंसान कोशिश के अलावा कुछ भी नहीं कर सकता है आपकी कोशिश ही आपका हथियार बनेगा।

ज्यादा तर लोगो का कैसा है सोच कैसी है कोशिश करने के बाद नहीं मिला तो हम कोशिश करने के बाद सफल नहीं हुए तो हमारी मेहनत वेस्ट हो जाएगी इसी लिए कोशिश करते ही नहीं। जो लोग कोशिश करना जानते है उन लोगो के माइंड में यह चीज कभी नहीं आती अगर एसे विचार माइंड में तो उन विचारों पर ध्यान ही मत दो। पहले ही मत मान लेना की मिलने वाला नहीं है सब कुछ मिलेगा सिर्फ अपनी कोशिश शुरू रखो।

कोशिश नहीं करो गए तो कुछ हासिल नहीं कर सकते इसी लिए कहता हूं पागलों कि तरह कोशिश करना आज नहीं मिला तो कल मिलेगा,कल नहीं मिला तो परसों मिलेगा पर मिलेगा जरूर।करते रहो कोशिश करते रहो कोशिश!

 

   

कोई टिप्पणी नहीं

Featured post

मन को कैसे मनाएं।

  दोस्तों ! ज़िंदगी में सबसे कठिन जंग किसी और से नहीं, बल्कि अपने ही मन से होती है। मन वही है जो हमें आगे बढ़ने के लिए उकसाता भी है और डराकर...

Blogger द्वारा संचालित.