Header Ads

सोने से पहले एक बार जरुर सुना।

            दोस्तों" आप को किसी भी काम को करने से पहले उसके बारे में सोचना पड़ता है कोई भी काम बिना सोचें कर नहीं सकते। इसी लिए कोई भी काम हो कल करने वाले हो तो उसके बारे में आज शाम को ही सोच लों कल के गोल की तयारी आज ही करो आज ही कल का सेडुल फिक्स करो। की आज ये करना है इस समय पर इस काम को ख़त्म करना ही है किस समय पर कब क्या करना है यह सब शाम को सोने पहले याद कर लो।

ऐसा करने से आपका कल का आधा काम आज ही ख़त्म होता है आपका कल का समय दूसरे काम करने  के लिए बच जाता है। अपना जो दिमाग़ है वो शाम को ही फ्री होता है ज्यादा आइडिया शाम को सोने से पहले मिलते है उसको नोट करते जाओ क्यों की सबसे ज्यादा जरूरत और कमी आइडिया की होती है आप उसपर काम करो या ना करो वो बात बाद में तय करना होता है।

जो लोग बड़े बड़े बिज़नेस चलते हैं, बड़ी बड़ी कंपनियां है वो लोग कल का काम आज ही करके रखते तभी उनके पास बचा समय रहता है वो समय की ओर काम में खर्च करते। तभी उनके पास दोनों तरफ़ से पैसा मिलता है बड़े बड़े लोगो की सीक्रेट बात क्या है पता है, नहीं पता ना तो इसे सुनो और इस बात को follow करो जब हम जैसे लोग सोते हैं उस समय बड़े बड़े लोग अपना काम करते है।

हम अपना समय अपना दिमाग़ एसे ही खर्च करते है तब वो लोग अपना समय और अपना दिमाग अपने काम पर अपने लक्ष पर खर्च करते हैं। यह काम तुम भी कर सकते हो अपना कीमती से कीमती समय अपने काम को खर्च करो अपने समय को छोटी से छोटी चीज को बड़ा बनाने के लिए लगाओ।अपने समय का एक भी सेकेण्ड वेस्ट मत होने देना तभी तुम बड़े इंसान बनो गए।

सोने से पहले जो बात अपने दिमाग में डालते हो तो आपका दिमाग़ ना उसी मार्ग पर चलता है जिस तरीक़े से अपने सेट किया है। अपने दिमाग को कल के काम का पता चलता है कि आज यह काम करना है तो अपना दिमाग उस काम को करने के लिए आज ही तयार रहता है। नहीं तो कल क्या करना है उसे के बारे में आज नहीं सोचा तो आपका कल का आधा दिन सोचते सोचते नकल जाएगा।  इसी लिए जो भी हो कल का उसे आज ही तयार करके रखो कल सिर्फ आक्रमण करने का रखो।


                                        ****************


॥ माफी मांगकर बढे बनो ॥


                 लाईफ में कोई भी छोटा बड़ा काम हो उसे पूरा करने के चक्कर में हम बहुत से लोगो का दिल दुखते बहुत सी गलती या करते है बहुत से लोगो छोड़ देते हैं क्यों की काम ही साला ऐसी चीज है उसे पूरा करने बैठ गए तो कब क्या हुआ पता ही नहीं चलता। हम अपने करिअर के टेंशन में कुछ ना कुछ ग़लत करके बैठ ते है हमारे करिअर के फोकस में बहुत से रिश्ते टूट जाते हैं बहुत से लोगो का साथ छूट जाता है।

लाईफ ने किसी का साथ मत छोड़ो चाए वो छोटा हो या बड़ा हो गलत किए हो तो माफी जरूर मगो माफी मांगने से कोई छोटा या बड़ा नही होता।उल्टा हमें ही बहुत सी चीजें सीखने को और बहुत सी चीजें जाने को मिलती खुद पता चलता है कि हम किस में कमज़ोर है। गलती करके माफी मागते हो तो सामने वाला और एक चांस देता है इसी लिए जहां गलती की  वा तुरंत माफी मांग के विषय को खत्म करो।

कुछ लोग एसे है जो गलती करते उस एक गलती को छुपाने के लिए 1000 गलतियां कर बैठ ते है और वो 1000 गलतियां अपने करिअर पर बाधा बनकर खड़ी हो जाती हैं। फिर इधर करिअर का टेंशन उदर गलतियों का टेंशन बाद में रात भर उसी के बारे में सोचना पूरा का पूरा दिन खराब करना। फिर खुद को ही लगता है साला उस समय माफी मागी होती तो आज ए नौबत नहीं आती।

इसी लिए बाद में पछताने से कोई फायदा नहीं है जो भी करो समय पर करो चाए वो लगती की माफी हो या कोई भी काम हो समय पर करो। जो इंसान गलती होने पर तुरंत माफी माग लेता है वो इंसान सबसे बुद्धिमान और सबसे बेहतर क्यों की उस को पता है इस को माफ नहीं किया तो यह नहीं सोएगा और साला मुझे भी नहीं सोने देगा इसी लिए आगे खुद को सही समय सोना है तो किसी का टेंशन मत पालो जाह है वहीं खत्म करो।

कुछ कुछ लोग इतने बेवखुप होते है कि गलती की भी हो तो मना करते हैं या गलती माफी नहीं मांगते उनको लगता है में बड़ा हू क्यों मांगू माफी इस माफी के चक्कर में कहा कि बात कहा चली जाती है उसको इस बात का कभी अंदाजा भी नहीं होता। इसी लिए माफी मांगने से दरो मत गलती खुद ने की है तो माफी खुद को ही मांगनी पड़ेगी जब तक गलती माफी मांग कर उस समस्या को दूर नहीं करते तब तक तुम्हारी बात तुमको अंदर से और कमजोर करती है।

जब तक तुम माफी मांगो गए नहीं सामने वाला माफ करेगा नहीं और एक बात अनजाने में हुई गलती को माफ करो और कोई जानबूझ कर रहा तो उसको गलती की सझा दो। और एक छोटी सी बात अरे...मेरे दोस्तो माफी मांगने से बहुत सी चीजें टूट ने से बच जाती है माफी मांगने से बहुत सी चीजें मिल भी जाती हैं.....! 
                                  *****

कोई टिप्पणी नहीं

Featured post

मन को कैसे मनाएं।

  दोस्तों ! ज़िंदगी में सबसे कठिन जंग किसी और से नहीं, बल्कि अपने ही मन से होती है। मन वही है जो हमें आगे बढ़ने के लिए उकसाता भी है और डराकर...

Blogger द्वारा संचालित.