Header Ads

अच्छा काम करने का फायदा।


           एक बात बताता हूं ध्यान से सुना तुमको जो अच्छा लगता है वो करो जो ठीक लगता वो करो क्यों की लोग साला तुमको जीने नहीं देंगे तुम्हारे पीछे हात धोक्के पीछे पड़ेंगे।तू ये कर तू वो कर ख़ुद से तो खुच नहीं होता पर तुमको सला देने आएंगे और तुम्हारा समय बर्बाद करके चले जाएंगे लोग ना ज्यादा तर आगे बड़ा ने के वजह पीछे खींचने के लिए तयार रहते हैं। इसी लिए खुद को जो सही लगता है जो अच्छा लगता है वो करो।

जब ख़ुद के मण के हिसाब से खुद के इच्छा के अनुसार करो गए तो हर वक़्त मंजिल को करीब लावो गए किसी की इंतजार मत करना वो आएगा तुमको बताएगा और तुम अपना कार्यक्रम शुरू करो गए। वैसा कभी अपने सपनों को छू नहीं सकते जो कुछ भी करना है खुद कोही करना है मंजिल को पाना है तो रुकना क्यों हर मुश्किल का सामना खुद को ही करना है तो किसी के आगे झुकना क्यों।

एक बात हमेशा ध्यान रखना कोई भी बात हो कोनसा भी काम हो जो खुद को अच्छा नहीं लगता वो काम कभी करने की कोशिश मत करना क्यों की वो काम कभी पूरा नहीं हो पाएगा। जो काम खुद को पसंद आ गए उस काम को करने की इच्छा हो गई तो अपने आप अंदर ऊर्जा आ जाती है और वो काम बड़ा क्यों ना हो उसे पूरा करने के लिए इंसान अपनी जान लगा देता है।

इसी लिए खुद की दुनियां बनाओ खुद की दुनियां के राजा बनो अपनी दुनिया अपने हिसाब से डिज़ाईन करो अपने हिसाब से ब्लेकन वाईट जिंदगी को कलरफुल बनाओ। ऐसी दिंदगी वहीं कर सकता है जो अपने हिसाब से काम करता है जो सही लगता है वहीं करता है, ख़ुद अकेला खड़ा हो जाता है पर गलत की जगह नहीं लेता ऐसा इंसान सब कुछ अपने हिसाब तयार करता है।

इसी लिए सबसे important बात यह है जो खुद का काम मण क्या कहता है खुद क्या करना चाते हो वो करो जो खुद के कहने पर बेहतर बनता है वो दूसरों से कहने पर बेहतर नहीं बनता।इसी लिए जो खुद को अच्छा लगता है वो करो! 

*************
******

॥ काम को पूरा करना सीखों ॥


                 दोस्तों" अपना कोई भी काम हो काम आज का हो या कल का हो,काम सुबह का हो या शाम का हो उसे पूरा करने के लिए अपनी जान लगा दो। उसे पूरा करने के लिए तड़फ जाओ मर जाओ मिट जाओ पर उसे पूरा किए बेगर छोड़ना मत अपने काम को लेकर सीरियस हो जाओ जब तक आप उस काम को पूरा करने के लिए अपनी पूरी की पूरी जान नहीं लगा देते तब तक वो काम पूरा नहीं हो सकता। 

इसी लिए अपनी पूरी ताकत,अपनी पूरी मेहनत लगा दो नीद को छोड़ दो सिर्फ और सिर्फ अपने काम पर ध्यान दो खुद से कह दो जब तक अपनी मंजिल अपना रास्ता नहीं मिल जाता तब तक मुझे मेहनत ही करनी है। अपने आप को काम करने के लिए पूरी तरीके से लगा दो गए ना उस काम को तयार करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा क्यों की पूरा का पूरा ध्यान अपने काम पर होता है।

अगर अपना ध्यान, अपना दिमाग़ ,अपना शरीर काम को देखकर दूर भाग रहा है तो उसे किसी भी हालत में  दूर जाने मत दो वो नहीं मण रहा है फिर भी उसे मज़बूरी से अपने काम के लिए तयार करो जबरदस्ती उसे काम कराओ। ताकि उसे हर काम करने की आदत पड़ जाए किसी भी काम को पूरा करने के लिए ना नहीं कहना चाहिए रह वक्त हर घड़ी तयार होना चाहिए।

काम करना जरूरी नहीं है,काम तो कोई भी कर सकता है बच्चा, बुढा़ कोई भी कर सकता है सिर्फ सफलता उनको मिलती है जो अपना काम पूरा करने के लिए अपनी पूरी की पूरी जान उस काम पर कुर्बान कर देता है। इसी लिए काम करना बड़ा नहीं है उसे खुद के दाम पर पूरा करना बड़ा है,इसी तरह सिर्फ सोचते रहने से कम पूरा नहीं होता उसे सोचने के बाद पूरा का पूरा दिमाग़ लगना पड़ता है तभी काम पूरा हो सकता है। इसी लिए आज से कोई भी काम करो उसपर पूरी जान लगा दो तभी वो काम तुम्हारा हो सकता है!


कोई टिप्पणी नहीं

Featured post

मन को कैसे मनाएं।

  दोस्तों ! ज़िंदगी में सबसे कठिन जंग किसी और से नहीं, बल्कि अपने ही मन से होती है। मन वही है जो हमें आगे बढ़ने के लिए उकसाता भी है और डराकर...

Blogger द्वारा संचालित.