यह speech बुलंद बना देगी।
लाईफ में ना आगे बड़ने के लिए जहां कमज़ोर पड़ जाते हो वहां और लडने की कोशिश करना, जहां गिर कर बिखर जाते हो वहां हिम्मत जुटाकर उठ कर खड़े होना, जहां रास्ता बंद हो आगे बड़ने के लिए कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा तो खुद से ही खुद का रास्ता बनाना या निकाल ना सीखो। जहां जोश, आत्मविश्वास, भरोसा कम हो होता है वहां अपने ताकत का इस्तमाल छोड़कर अपने दिमाग़ का इस्तमाल करना शुरू करो।
आज में एक कहानी सुनाता हूं जो कि छोटे से गांव की है जो किसान की है एक किसान था गाव में बड़ा ही अच्छा, बड़ा दयालु और बड़ा ही मेहनती था। वो सिर्फ और सिर्फ अपने खेत की चलाता था और वो अपने खेत को लेकर बड़ा ही खुश रहता था उसका खेत नदी के पास था तो उसको पानी की कोई टेंशन ही नहीं था।उसी नदी के पानी के कारण उस किसान को भरपूर उत्पादन होता था।
एसे ही करके बारिश का मौसम शुरू हुआ बारिश के कारण नदी में ज़्यादा पानी हो गए ज़्यादा पानी होने के कारण उस किसान के खेत में चला जाता है और उसके खेत में जो उत्पादन हुआ था उसको तहस नहस कर डालता है उस उत्पादक पूरा का पूरा बहा ले जाता है। उसकी इतने सालो की मेहनत बर्बाद हो जाती हैं फिर भी वो किसान हार नहीं मानता।
फिर से अपनी पूरी की पूरी मेहनत उस खेत पर लगा देता है और फिर से उस खेत को पहले जैसा बना देता है और पहले से कहीं ज्यादा गुना उत्पादन अपने खेत से लेता है। अगर आज उस किसान ने हार मानी होती और सब चला गया मैं बर्बाद हो गया मैं क्या करू रे ऐसा करते रोते बैठ गया होता तो आज उसको अपने मेहनत की सफता कभी नहीं मिलती।
इसी लिए तुम भी उस किसान की तरह बनो जहां ख़त्म हो गया वहां से फिर से शुरू करो जहां हार गए वहां लड़ना शुरू करो तभी कामयाबी मिलेगी। अपना जोश अपना आत्मविश्वास अपना भरोसा कभी कम मत होने देना सब कुछ चले जाने के बाद फिर भी पा सकते हो इतना जोश अपने अंदर रखना!
---*****--*****---
॥ लक्ष्य चाहिए तो बुरी चीजों से दूर ॥
एक सच्ची बात बताता हूं जरा ध्यान से सुना आप अगर आगे बढ़ रहे हो या आगे बढ़ना चाहते हो तो आपको सबसे पहले चीजों को छोड़ना पड़ेगा अपनी कीमती से कीमती चीजों को छोड़ना पड़ेगा अपनी कीमती से कीमती चीजें दाव पर लगानी होगी। जब तक आप चीजों को दाव पर लगाना नहीं सिख लेते तब तक आप सामने वाली या मिलने वाली चीजों को छुभी नहीं सकते यह बात को ध्यान में रखना और अच्छे से समझ भी लेना।
जब तक आप अपने टारगेट या अपने गोल को पूरा करने के लिए अपनी कीमती चीज़ नहीं लगा देते तब तक आप आगे बढ़ने का सोच भी नहीं सकते। जिस दिन अपनी कीमती से कीमती चीज़ दाव पर लगा दी तो साला तुम अपने गोल के पास जाओ या ना जाओ पर तुम्हारा मण साल तुम्हे जबरदस्ती वहां लेकर ही जाएगा। क्यों की उसको पता है कि अपने गोल को पूरा करने के लिए कोन काेंसी चीजों को दाव पर लगाए हैं।
बहुत से लोगो की बात सुना हू बहुत सी लोगो की बात को जाना हू लोग क्या कहते है पता है कुछ पाने के लिए कुछ छोड़ना पड़ता है यह गंदा जहर किसने फेलाया है कि लोग इसी को लेकर चल रहे हैं। अरे... कुछ पाने के लिए कुछ छोड़ना नहीं पड़ता बल्कि कुछ पाने के लिए बहुत कुछ खोना पड़ता है, बहुत कुछ सहना पड़ता है, बहुत सी चीजों के साथ लड़ना पड़ता है और बहुत कुछ नज़र अंदाज़ करना पड़ता है तभी साल अपने सपनों को छू सकते हैं।
जब आगे बढ़ना है तो उसके लिए कुछ छोड़ने के लिए तयार ही नहीं हो तो क्यों भविष्य में मिलने वाली चीजों का सपना देख रहे हो जब छोड़ने की हिम्मत नहीं है तो कोई फ़ायदा नहीं है ऐसे कच्चे सपनों का सपने हमेशा चुनौती मांगते हैं और चुनौती कुछ ना कुछ छोड़ने के लिए मज़बूत कर देती हैं। जिस दिन से छोड़ना शुरू कर दो गए ना उसी दिन से मुद्दल के साथ- ब्याज भी मिलेगा यह बात अच्छे से ध्यान में रखना।
जो इंसान अपनी कीमती से कीमती चीजों को छोड़कर आगे बढ़ता है उस इंसान को आगे हीरे ही हीरे मिलते हैं। इसी लिए अपने टारगेट या अपने गोल को पूरा करने के लिए कुछ छोड़ना पड़े तो छोड़ दो क्यों की मिलने वाली सफ़लता हमेशा त्याग मांगती है यह सबसे बड़ा सच है इसे ध्यान में रखना! ____✨🙏✨____
Post a Comment