Header Ads

यह तीन सूत्र Successful के।


               दोस्तों" लाइफ में आगे बढाना है हर मोड़ पर सफल होना है तो यह तीन सूत्र आज बताता हूं इसे ध्यान से सुना यह सूत्र आपको आगे बड़ने के लिए बहुत ही महत्व पूर्ण है। इसे अपने माइंड में इस तरीक़े से बिठा लो कि कभी साला माइंड से ही निकले ही ना एसे याद रखो  यह तीन सूत्र आपका ज्यादा समय भी नहीं लेंगे और आपको जल्दी से जल्दी याद भी हो जाएंगे। इसी लिए यह तीन सूत्र अपने जीवन में उतार लो।

1. खुद का गोल बनाओ खुद का गोल ही अपने लाईफ की पहचान जब तक खुद का गोल बनाते नहीं तब तक आगे कहा जाना है किस दिशा में जाना है कभी पता नहीं चलेगा। इसी लिए सबसे महत्वपूर्ण खुद का गोल इंसान की जीने की वजह खुद के गोल से ही शुरू होती हैं इसी लिए खुद का गोल होना बहुत ही जरूरी होता है। और एक बात अपना गोल,अपना लक्ष्य किसी को मत बताना।

2.  लाईफ में कोई भी काम हो जो आपने शुरू किया हो या शुरू करने वाले हो तो उस काम को करने के लिए सीरियस हो जाओ, काम को पूरा करने के लिए सीरियस होना सबसे महत्वपूर्ण बात है। जब इंसान काम को लेकर सीरियस होता है तो वो काम होने से पहले successful और आसान लगता है। इसी लिए काम को लेकर सीरियस होना तभी success तुम्हारी हो सकती हैं अपनी और से पूरी कोशिश करना हर काम को सीरियस होकर पूरा करने की तभी दूर की मंजिल पास आएगी।

3. ख़ुद को जो अच्छा लगता है वो करो जिस में तुम अच्छे हो लोगो की बात के उप्पर कभी ध्यान मत देना  उनको जो कहना है कहने देना तुम सिर्फ और सिर्फ आने आगे बड़ने का सोचना। आगे बड़ने के लिए डरना मत, डर को अपनी ताकत बनाओ जिस समय डर लगता है उस समय और मज़बूत होना ताकि आने वाले डर को कमज़ोर कर सको। जिस दिन उड़ने के लिए डरो गए नहीं तभी उसी दिन से समझ जाना की पूरा का पूरा आसमान अपना है। इसी तरह से लाईफ का रुल है जिस दिन कठिनाइयां बरस रही है तभी समझ लो कि हम मज़बूत बन गए।
---*****---


॥ पैसों से ज्यादा जरूरी अनुभव ॥



 दोस्तों! लाईफ सबसे important चीज बोले तो खुद का अनुभव होता है नहीं कोई चुरा सकता है नहीं कोई कमजोर कर सकता है यह अनुभव एसे चीज है जो इंसान को कही भी कभी भी खड़ा कर सकता है। जब इंसान के पास अनुभव होता है चाए वो किसी चीज का हो तो इंसान कभी भी भूखा नहीं रहेगा नहीं कभी भूखा सोएगा। इसी लिए लाईफ में अनुभव रखो ताकि किसी भी मोड़ पर काम कर सकें सब कुछ हाथ से निकल गया फिर भी अनुभव हो तो सब कुछ मिल सकता है।

अनुभव ऐसा शस्त्र है जो पैसे में नहीं गिना जाता अनुभव की कोई कीमत नहीं होती वो सिर्फ और सिर्फ खुद के अंदर पैदा होता है। लाईफ में आप के पास कुछ भी नहीं है ना तो भी चलेगा पैसा भी नहीं है तो भी चलेगा, काम भी नहीं है तो भी चलेगा पर अनुभव होना चाहिए। अगर आप के पास अनुभव नहीं है तो अनुभव लेना शुरू कर दो हर चीज से कुछ ना कुछ सीखो छोटी चीज से भी सीखो बड़ी चीज़ से भी सीखो क्यों की सीखने से ही अनुभव पैदा होता है!

और एक बात लोग कहते हैं ना कि लाईफ हम से ही सब कुछ छीन रही है सारा दुःख दर्द हमको ही दे रही है हम ही लाईफ में हमेशा फेल हो रहे हैं हमारे साथ ही क्यों। इतना सब कुछ करने के बाद इतनी मेहनत करने के बाद कुछ भी नहीं मिला ऐसा कहते है और रोते रहते हैं। तो ऐसा कुछ भी नहीं है मेरे दोस्त लाईफ में फैल हो गए है जिंदगी से हार गए हैं तो इसका मतलब तूने कुछ भी नहीं खोया है उल्टा लाईफ से तूने सबसे बड़ी चीज़ पाई है वो है अनुभव, अनुभव पाया है। तो आज से जिंदगी के नाम से कभी मत रोना।

लाईफ में समय आने पर कोई काम नहीं आता नहीं घर के लोग, नहीं बाहर के लोग, नहीं दोस्त काम आते हैं नहीं दुश्मन काम आते हैं। काम आता है सिर्फ और सिर्फ खुद का अनुभव, अनुभव ही है जो आपका साथ नहीं छोड़ता नहीं आप से कभी नाराज होगा आप जब तक इस दुनिया में हो तब तक आपका साथ खुद का अनुभव ही देगा। अनुभव ही सीखा देगा की जिंदगी कैसी जीनी होती हैं और कोन- कोन से लोग मिलने वाले है, लाईफ का पार्ट अनुभव ही सीखा देता है। 

इसी लिए अनुभव रखो ताकि लाईफ जीने के लिए आसान बन जाए अनुभव खुद का खुद के पास हो तो आप कभी भी किसी के गुलाम नहीं बन सकते यह बात ध्यान में रखना। ____***____

 

 

कोई टिप्पणी नहीं

Featured post

मन को कैसे मनाएं।

  दोस्तों ! ज़िंदगी में सबसे कठिन जंग किसी और से नहीं, बल्कि अपने ही मन से होती है। मन वही है जो हमें आगे बढ़ने के लिए उकसाता भी है और डराकर...

Blogger द्वारा संचालित.