Header Ads

शब्दों की ताकत.!!

खुद के शब्दों में बहुत ताकत होती है। इन शब्दों को बाहर निकालो और बता दो दुनिया को हमारे शब्दों में कितना जुनून है और कितनी ताकत है।
 
(My dear friend) आज आपको एसी जरूरी बाते बताना चाहता हूं कि आज से पहले किसी ने आपको नही बताई किसी ने आपको इस बात को लेकर समझाया नही वो बता बताऊंगा, आज शब्दों की ताकत बताना चाहता हूं की शब्दों में कितना दम होता है और अपने बात में कितना दम होता है। बड़े से बड़े लोग अपनी बात से अपने शब्दों से कैसे लोगो को अपनी और करते हैं कैसे लोगो को अपनी नशे की बोतल में उतारते हैं क्यों की उन के पास एसे words है एसे शब्द है की लोग अपने आप उनके काबू में आ जाते हैं।

 शब्द/ words ही ऐसा इंसान का हथियार है जिसे ना ही समय खर्च करना पड़ता है, नहीं ताकत का इस्तमाल करना पड़ता है, नहीं शब्दों को बोलने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं। सिर्फ और सिर्फ अपने आप पर भरोसा और talent होना चाहिए। यह दो चीजे आपके पास हो तो ऐसा दुनिया का कोई कोना  नही जो आपके मुठ्ठी ना आ सके इसी लिए आज आपको बताता हूं कि शब्दों की क्या कीमत होती है बड़े से बड़े लोग क्यों शब्दों का पैसा लेते हैं। क्यों की शब्दों में जितनी ताकत होती हैं उतनी ताकत किसी और चीज में नही होती।

शब्दों से लोगो की जिंदगी बदल जाती हैं खुद से हारे हुए लोग शब्दो से और जीना पसंद करते हैं शब्दो से इंसान के अंदर जोश आ जाता है, शब्दो से टूट कर बिखरा पड़ा इंसान और चलने लगता है सब कुछ बदल सकता है। और शब्दो का सही इस्तेमाल ना किया जाए तो बहुत से लोग आपको नफरत कर सकते हैं, बहुत से रिश्ते टूट सकते हैं अपने अपनो से दूर रहने लगते हैं, शब्दो से अपनो अपनो में दरारें आ सकती हैं , एक शब्द सब कुछ तहस नहस कर सकता है। इसी लिए भगवान ने जुबान में शहद और जहर दोनो एक जगह रखा है इसी लिए शब्दो का सही इस्तेमाल कि करो ताकि दुनिया अपने इशारों पर नाचे। 

आपके सही शब्द ना नाकामयाबी वाला काम कामयाब कर देता है इतना power होता है शब्दो में,

 आज एक कहानी सुनाता हूं power of words जो भगत सिंग की है। भगत सिंग का जन्म 28 September 1907  Banga Pakistan में हुआ और उनकी मृत्य 23 march 1931 हुई थी क्यों की  इनो ने देश विरोधियों के खिलाप आवाज उठाई थी सिर्फ यह गुना किया था भगत सिंग ने इसी लिए इस वजह से भगत सिंग को Lahore Pakistan फसी दी गई।

 जब किसी बेजुबान की जान जाती हैं तो दर्द तो होता ही है भगत सिंग चले गए पर भगत सिंग ने जो ताकतवर शब्द दिए वो शब्द आज भी हर हिंदुस्थानियो के जब पर है। (इंकलाब जिंदाबाद) जब इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगता है तो हर हिंदुस्थानियो में भगत सिंग जिंदा होता है यह है शब्दो की ताकत इतना power होता है शब्दों में इसी लिए कहता हूं अपने शब्दो को खोलो दिखा दो लोगों को हम भी बोल सकते हमारे भी शब्दों में दम है ताकत है, दिखा दो अपने अंदर का शेर और कर दो तबाई शुरू ...!!

****************

॥ सुकून हासिल करो ॥

             जिंदगी की सच बात कहता हूं जिंदगी ना बैल गाड़ी के पैए जैसी है गोल गोल जितना घुमाओ गए उतना ही तेज घूमेगी कभी रुकने वाली नही। और इस घूमने वाली जिंदगी में सबको सुकून चाहिए सबको सुकून की जिंदगी बितानी है। दुनिया में किसी को भी काम नही करना है पर सबको सुकून चाहिए पैसे का बोलो तो नही चाहिए और मुक्त का बोलो तो सबको चाहिए होता है वैसे ही सुकून का है। मुक्त में सब चाते है पर मेहनत करके सुकून मिलाने की किसी की ओकात नही है यह है दुनिया का सबसे बड़ा सच और सबसे गहरी बात।

अगर सच में सुकून चाहिए ना सुकून मिलेगा जितना चाहिए उतना मिलेगा जितना तुम सोच नही सकते, जितना तुम्हे हजम नहीं होगा उतना सुकून मिलेगा जितना सपने में सोचा नहीं था उतना सुकून मिलेगा। बस सिर्फ एक बात करनी होगी सुकून पाने के लिए जिंदगी भर का सुकून देगी यह दो - चार बाते सुकून चाहिए सबसे पहले अपना वक्त अपने आप पर खर्च करो अपना वक्त दूसरो के उप्पर खर्च करना बंद करो फालतू में वक्त को वेस्ट करना छोड़ दो।

सुकून चाहिए अपने काम पर जी जान लगाकर मेहनत करो दिन में काम करो रात में काम करो जब वक्त मिलता है काम करो सिर्फ अपने काम को success बनाने के लिए सुकून पाने के लिए। जो इंसान अपने काम को लेकर हर वक्त मरता है अपने काम के बारे में उठते बैठते सोचता है उस इंसान का आने वाला समय सुकून से गुजरने से कोई नहीं रोक सकता। सुकून बाज़ार में नही मिलता मेरे दोस्त जो खरीद लिया सुकून तब मिलता है जब खून का पसीना होता है, रात का दिन होता है, काम करते करते पूरी की पूरी नींद उड़ जाती हैं, काम करते करते जिंदगी हात से छूट ने लगती हैं तब सुकून मिलता है।

लोग कहते है सुकून चाहिए सुकून वाली जिंदगी बहुत ही रंगीन होती हैं, सुकून की जिंदगी जीने का मजा ही कुछ और होता है। बड़े बड़े लोग कैसे सुकून की जिंदगी जीते हैं उनके पास कोनसा जादू है कौन से मंत्र है। दुनिया में जितने भी बड़े बड़े लोग है उन लोगो के पास कोई मंत्र तंत्र नही होता कोई जादू वादू नहीं होता। उन लोगो के पास एक ही मंत्र और एक ही जादू है वो है बिना रुके काम, बिना घड़ी देखे मेहनत, बिना दूसरो पर विश्वास यह उन लोगो के सुकून पाने के मंत्र इसी वजह से आज बड़े बड़े लोग सुकून की जिंदगी जी रहे हैं।

सबसे पहले घिसाओ उसके बाद आराम से जिंदगी बिताओ ...!!

 😊😊😊

कोई टिप्पणी नहीं

Featured post

मन को कैसे मनाएं।

  दोस्तों ! ज़िंदगी में सबसे कठिन जंग किसी और से नहीं, बल्कि अपने ही मन से होती है। मन वही है जो हमें आगे बढ़ने के लिए उकसाता भी है और डराकर...

Blogger द्वारा संचालित.