पागल इंसान बनकर मेहनत करो सफलता आपकी मुठ्ठी में होगी। वो कहते है ना कि हमेशा इतिहास पागल लोग ही बदलते हैं।
हर वो चीज पसंद की चाते हो तो पागल होना पड़ेगा अपने काम के पीछे इतना पागल हो जाओ की तुम्हे पता ही नहीं होना चहिए की दुनिया में क्या होरा है तुम्हे उसे कोई मतलब नहीं। जब तक तुम्हे अपनी सफलता नहीं मिलती तब तक अपने पसंद कि हर वो चीज जो तुम्हे प्यारी है वो छोड़नी पड़ेगी तभी अपने काम को लेकर पागल हाेजाओ गए तभी तुम्हारा ध्यान अपने काम पर होगा क्यों की हर वो चीज छोड़ने की आग तुम्हे होगी।
सच बात कहता हूं इस दुनिया में ना इतिहास पागल लोगो ने ही रचा है जो आज तक पागल बना उसे लोगो से कोई मतलब नहीं लोग उन पर हसे या गाली दे बस वो अपने काम में ही लगे होते है।
आज तू में कहानी सुनाता हू सच्ची है ये सुना अपने आप काम को लेकर पागल होगे एक लोहार की है वो लोहार जिसने इतिहास रचा है।
एक दिन की बात है जब लोहार अपने ही घर में ही अपना काम करता था अपने काम को लेकर इतना पागल था कि उसे पूरा की बगैर छोड़ता नहीं था।एक दिन एक आदमी आए लोहार के पास उसने उसे कहा कि लोहार जी मुझे एक चावी बनानी मुझे चावि की बहुत जरुरत है।तो मुझे (आधे घण्टे)चाइए तो उस लोहार ने कहां कि आधे घण्टे के बाद आना तो लोहार ने अपना वस्त्र/क्षत्र निकाला और अपना करेक्रम शुरू किया।उस लोहे को आग में डालता है गया और उसपर पिट ताहि गया उसका किसिपर ध्यान ही नहीं आधे घण्टे के बाद वो इंसान आतेही कहता है कि लोहार तुम क्या कर रहे हो तुम्हारे हात मेसे खून निकल रहा है तुम्हारा तो हात पुराही जल गए।
उसने अपना ध्यान एक मिनिट के लिए भी नहीं हटाया और उस की चावी बनाकर देदी और उस लोहार ने कहा इस चावी से ताला तो खुलेगा और जिंदगी भी खुलेगी।उस चावी को मास्टर की कहते है। उस लोहार का नाम दुनिया के मशहूर लोहारो में आता है। अगर उसने आज अपने काम को लेकर पागल नहीं होता तो उसका नाम दुनिया की नजर में उछा नहीं होता।इसी लिए कहता हूं पागल बनो ताकि हर वो चीज मिले!
अक्सर पागल लोग ही अपने काम के सिलसिले में आगे बढ़ते है और पागल लोगो ने ही पागलों की तरह मेहनत करके खुद का दुनियां की नजर में बढ़ा की या। और एक बात जरूर समझाना हर इतिहास बदलने वाला और इतिहास रचने वाला पागल ही होता है। इसीलिए आज से तुम दुनियां की नजर में पागल हो तो समझ लेना की दुनियां का सबसे बड़ा इंसान बन रहे हो , अपना नाम उस पत्थर की दीवार पर लिख रहे हो जो कभी मिट नही सकता और ना ही उसको कोई मिटा सकता है।
जिंदगी बनानी है तो इतना तो करना पड़ेगा। जिंदगी में कामयाबी अच्छा बनकर नहीं मिलती तो पागल बने में क्या एतराज है। जब घी सीधी उंगली से ना निकले तो उंगली टेडी करणी पढ़ती है। यह जिंदगी और दुनियां का रूल ही है। और आज यही रूल फॉलो करके आगे बढ़ना है.।
*******************
॥ अच्छे काम की शर्म नहीं ॥
आज से खुद की जिंदगी से शर्म वाले दीन ख़त्म और जोश वाले दीन शुरू।
जिंदगी में कोई भी काम काम छोटा हो या बड़ा उस काम की कभी शर्म मत करना चाहे वो काम मजदूरी का हो या फिर बिजनेस का क्यों की तुम्हे ही पता होती है। अपने घर की हालत इसी लिए कभी समय के नुसार काम करना अगर समय अच्छा नहीं चल रहा तो कठिन से कठिन काम करना पड़ता है। तो उस समय को अच्छा बनाने की जिम्मेदारी तुम्हारी है ना तो क्यों काम की शर्म करना आज नरेंद्र मोदी चाय बेचकर प्रधान मंत्री बन सकता है तो दुनिया में कुछ भी हो सकता है।
लोगोने ना इतना गन्दा जेहेर फैला के रका है।की छोटा बच्चा काम नहीं कर सकता इसी वजह से अपना विकास नहीं होरा काम की कोई उम्र नहीं है उसे बच्चा हो या बड़ा हो कोई भी पूरा कर सकता है जिस तरह से शिक्षा दिमाग की बड़ाता है उसी तरह काम अनुभव को मजबूत करता है। छोटे काम काम मत समझ ना वहीं इंसान को कहासे का पहुंचा देता है तो उस काम कि कैसी शर्म।
आज से खुद से ये कहना मेरे मा/बाप ने मेरी पड़ाई का खर्चा उठाने के लिए कभी शर्म नहीं की तो मै अपने काम को पूरा करने के लिए कैसे शर्म कर सकता हूं। तो वहीं इंसान उसी काम को करके बड़ा जरूर बनेगा।
आज से कोई भी काम करते समय खुद की ओर एक बार देखना और बोलना की यह काम मेरा है, मैने इस काम को सोचा है यह काम अच्छा ही होगा। यह काम कभी गलत नहीं है, नहीं गिरा हुआ काम, नही चोरी का काम है और नहीं शर्म करने वाला काम है क्योंकि की मुझे पता है कोई काम शर्म करने वाला नही होता आज मैं काम की शर्म करुंगा तो कभी कोई काम नहीं कर पाऊंगा भूखा ही मरूंगा और मुझे मेरे सपने पूरे किए बैगर मरना नहीं है।
सच कहता हूं काम करने की शर्म उन लोगो को आती है जिन लोगो ने मां - बाप के मेहनत का पैसा देखा है और खुद मां - बाप के पैसो पर अपनी इच्छा पूरी करते है उन लोगो को काम करने की शर्म आती है। काम की शर्म करना बंद करो कब तक काम की शर्म करके काम से दूर भागो गए जब तक दुनियां में जिंदगी है तब तक सबको कोई ना कोई काम ही करना पढ़ता है चाए वो अमीर इंसान हो या गरीब इंसान हो। अपनी पहचान को करोड़ों में ऊंचा करना चाहते हो तो बंद कर दो काम की शर्म और मान लो की कोई काम छोटा नहीं होता।
कोई टिप्पणी नहीं