Header Ads

Breaking News

रोना जिंदगी से खत्म।

खुद को पता है कि जो चीज़ कमाने से मिलती है वो चीज़ कभी रोना - धोना करने से नहीं मिलती। इसीलिए अपना समय रो कर बर्बाद मत करो।

लाईफ में किसी को किसी के साथ कंप्यर मत करो नाले को समुंदर मत केहना क्यों की समुंदर का पानी खारा और नाले का पानी मीठा होता है दोनों ही अपनी/अपनी जगह पर है।वैसे ही घोड़े और गधों में फर्क है घोड़ा दौड़ने का काम करता है और गधा बोज उठा नेका काम करता है अगर घोड़ों को कहो बोजा उठाए और गधों को कहो दौड़ तो वो दौड़ेगा क्या नहीं ना।इस दुनिया में इंसान होया कोई भी जीव हो सब अपने ही जगेपर ठीक है।

सबके पास अपनी/अपनी ताकद है सब के अपने/मकसद है किसी का छोटा है तो किसी का बड़ा तुम दूसरों से जलने के बजाए अपने ऊपर ही फोकस करना जो तुम में बात है वो किसी में नहीं जो तुम कर सकते हो दूसरा और कोई नहीं कर सकता वो मेरा काम है मैं ही उसे पूरा करूंगा उसे पूरा करने की मेरी जीमेदारी है। इसी लिए नाचने वाली कतपुतली मत बना तुम कोई नचा ने वाला नहीं होना चाहिए तुम सबको नचने वाले बना। 

सिधिसी बात है रोना उनका पूछा नहीं छोड़ता जो लाईफ में कुछ करते हि नही सिर्फ अंदर ही अंदर अपने आप को बड़ा मानते है।रोना उन इंसान के नसीब में नहीं जिसने रोने की बूंद को हीरा समझा है हर बार हरो गए ना तो एक बार अपने मां/बाप का चेहरा याद कर लेना जीनो ने तुम्हे पाल - पोस कर बड़ा किया है सिर्फ उनके लिए एक कोशिश जरूर करना और वहीं चेहरा याद करना क्योंकी वहीं चेहरा तुम्हारे रोने को आग में बदल देगा!

रोते रहने से कुछ हासिल नहीं होता या तक की सपने भी पूरे नही हो सकते कुछ हासिल नहीं होता खुद दुःख, खुद का रोना खुद को ही सभालना पढ़ता है कोई नहीं आता दुःख, दर्द बाटने के लिए। आज ही खुद को यह ऐसास दिलाव की जिंदगी में कितनी भी मुसीबत क्यों ना आए हम अकेले उस मुसीबत से लड़ेंगे किसी की जरूरत नहीं है हमे यह सोच कर आगे बढ़ो।

लोगो को दिखाओ मत की खुद की जिंदगी में कितने प्रॉब्लम्स है जितना ज्यादा प्रॉब्लम्स दुनिया को दिखाओगे उतनी तकलीफ, ऊतनी परेशानी ज्यादा बढ़ेगी। और ज्यादा लोग तंग करेंगे आपको और ज्यादा रुलाएंगे लोगों का कैसा है जितना दूसरा इंसान दुखी हो उतना ज्यादा खुद खुश होती है। इसीलिए अपना दर्द अपने अंदर ही छुपाए ताकि किसी को पता ना चले आपकी जिंदगी के बारे में खुद के अंदर ही खत्म करो सारे दुख दर्द को खुद ही लाडो खुद के यतीम से। तुम्हें ही उठना है, तुम्हें ही चलना है, तुम्हें ही रोना है और तुम्हें ही दौड़ना है। देखो अपने कमजोरी के आंसू और लड़ो दुनिया से।

आज जिंदगी ने सबक दिया है की रोना किसी कहते है। और रोने के बाद पता चला है कि खोना किसे कहते हैं। अक्सर चीज़ की क़ीमत तभी पता चलती है जब वो चीज़ खुद के पास नहीं होती है तब और टूटू कर बिखर जाती है तब।

***************

॥ लोगो के पीछे भागना बंद ॥

किसी के पीछे भागने से खुद की जिंदगी में ठहरा हुआ अंधेरा कभी दूर नहीं होता और नही कभी खुद की जिंदगी में सूरज की तरह चमकने वाला उजाला आता है।


   मेरे प्यारे दोस्तो एक सच्ची बात है वो बताता हू लाईफ से रिलेटेड है इसे ध्यान से सुना आज भी लोग वहीं गलती कर रहे है जो कल कर रहे थे।वो गलती ये है आज भी लोग,लोगो के पीछे भाग रहे है अपना काम धंधा छोड़कर उने ये लगता है।हम जिनके पीछे भाग रहे है वो सबसे बड़ा इंसान है हमारा भी कहीं ना कहीं जुगाड कर लेगा अबे सालो वो बड़ा इंसान है तो तुम क्या उसके लिए चिंगम हो क्या चबाया और फेक दिया।तुमरे मा/बाप से बड़कर तो नहीं ना।तो क्यों उसे के पीछे दौड़ने का कोई जरूरत नहीं।

आज से कोई भी इंसान ये कहे तुम्हे तू मेरे साथ आ ,मेरे साथ चल उनको सिर्फ एक बात कहना तेरे हिस्से का आधा भाग मुझे दे तभी में तेरे सात काम करूंगा रखेगा तो ठीक नहीं तो छोड़ देने का। लोग ना अपना कम होने तक ही इस्तमाल करते है जैसे उसका काम हुआ आपको पूछते भी नहीं ये सबसे बड़ा सच है।

लोगो के पीछे भागोगे तो पीछे ही रहो गए लोग आगे ही बड़ते जाएंगे तुम पीछे ही रहो गए फिर रोनेका कोई मतलब नहीं होगा।इसी लिए कहता हूं खुद का गोल बनाओ उसपर ही जी जान लगा दो किसिके पीछे दौड़ने अच्छा खुद को हि अपने ट्रैक पर दौड़ना चालू कर दो फिर देखना किसी के पीछे भागने जरूरत नही होगी।

काम ऐसा करो तुम्हें किसी के पीछे भागने की जरूरत ना हो लोग तुम्हरे पीछे भागे तभी लोगो से आगे निकल जाओ गए। हर बार कोई काम करने के लिए लोगो के पीछे क्यों भागता है। खुद ही रेस में दोड़ के देख सफर का मजा कितना अच्छा लगता है!

जिंदगी कभी भी लोगों के पीछे भागने से नई सावर्ती और ना ही दूसरों की गुलामी से जिंदगी बनती है जिंदगी बनानी है तो दूसरों का पीछा छोड़ने होगा और अकेले ही निकलना होगा अपनी मंजिल की ओर झुंड में शामिल वाले राजा मत बनो बल्कि झुंड के राजा बनो ताकि खेल खेलने का मजा रंगीन हो। लोगों के पीछे रहकर या लोगों के पीछे भागने से कभी अपना टैलेंट खुद नहीं दिखाई देता और लोगो को भी दिखाई नहीं देता। दुनिया की नजरों में बड़ा बनना है लोगों की दिल और दिमाग में खुद का नाम छपाना है तो अकेली ही निकालना पड़ता है।

आज भले ही खुद के साथ कोई नहीं है खुद का बोजा खुद को ही उठाना पड़ता है तो उठाओ जितनी अकेले ही मेहनत करनी है उतनी करो जितना समय खुद को दे सकते है उतना दो क्योंकि बेहतर बनने के लिए हर चीज को समय देना जरूरी है चाए खुद हो या खुद की जिंदगी हो।

  

कोई टिप्पणी नहीं

Featured post

जिंदगी में अंधेरा कभी नहीं रहता।

 दोस्तों !, ज़िंदगी की सबसे बड़ी सच्चाई यही है कि अंधेरा कभी हमेशा नहीं रहता। पर यह वाक्य सिर्फ सुनने के लिए नहीं है यह आपके ज़ख्मों पर रखा ...