Header Ads

Breaking News

बाज की उड़ान।

उड़ान हमेशा देर से ही सही लेकिन उड़ान हमेशा ऊची होनी चाहिए ताकि पुरा आसमान सिर्फ खुद का हो और उड़ने वाला सिर्फ एक। फिर पूरा आसमान दूर - दूर तक दिखाई देगा और नीचे की जमीन भी, दोनों पर अपना ही ध्यान होगा।


जिंदगी में आए अकेले ना तो क्यों की से उम्मीद करने का या साला कोई किसी की मदत नहीं करता कोई उड़ान सिकाने वाला नहीं है या अकेले को ही उड़ना पड़ेगा बाज की तरह बाज बनो बाज पक्षी यो के दुनिया का राजा जो पैदा होते ही उड़ना शुरू करता  वो भी अकेला उसे किसी की जरूरत नहीं। ना मां की ना नहीं बाप की अकेले उड़ता है।

जब वो उड़ता है तो सारा आसमान उसका हो जाता है बादलों के ऊपर उड़ता है 100km उपर उड़ता है वो भी 100/150 किलो मीटर प्रति घंटा अवर से पूरे आसमान की सेहेर करता है।उसके जैसा पक्षी इस दुनिया में है भी नहीं और होगा भी नहीं। तुम भी बाज की तरह बनो तुम्हारे जैसा भी कोई नहीं बना चाइए ऐसा खुद को मजबुर कर दो उच़ा उड़ने के लिए।

एक बार जीवन के रेस बाज बन गए तो सब तुम्हारे नीचे होंगे सबपर नजर होंगी कोई तुम्हारे नजर से बचेगा नहीं सबको एक ही बार में दबोच लोगे छुटने का कोई सवाल ही नहीं।

एक बात जान लो बाज कभी बुडा नहीं होता और मरता भी नहीं वो साला 70साल जीता है।वो 40साल का  होने के बाद उसकी चोच मरोड़ जाती है उसके पंख चिपक जाते है उसके नाखून टूट जाते है।उसे सिर्फ एक बात पत्ता होती है कि और 30साल जीना है इसी लिए खुद को इतना दर्द देता है कि अपनी चोच को पत्थर पे मरता है और तोड़ देता है।उसके बाद एक नहीं चोच का निर्माण होता है और उस चोच से अपने पंख तोड़ देता है और नए पंख का निर्माण होता  है और अपनी बादशा वाली जिंदगी फिर से जीता है।

ऐसा समय तुम्हारे पे आए ना तो बिखर के टूट मत जाना बल्कि उसे सामना करना। आज दर्द होगा पर कल नए जीवन का निर्माण होगा वहीं निर्माण आपका इतिहास बन जाएगा!

**************


॥ काम कोई भी हो शुरू करना जरुरी है  ॥


काम कोनसा भी हो छोटा हो या बड़ा उसे शुरू करने से पहले  ये मत सोचना कि मुझसे होगा क्या नहीं होगा। ये सोचने खुद को कमजोर करता है इंसान यही हार मान जाता है  हार माने के लिए किया था क्या शुरू नहीं ना तो फिर क्यों पीछे हटे।काम पैसा होने पर ही कििया जाता है क्या नहीं ना बीना पैसे के भी कििया जाता है काम को बच्चा हो या बड़ा हो।इंसान हो या ओरत कोही भी कर सकता है। तो डर किस बात का मय ना बहुत लोगो को देेेखा है जो काम करने से डरते है ये डर ना इंसान को कभी आगे बढ़ने नहीं देता।

इस डर को खतम करो। में भी मानता हूं शुरवात में डर सभी को लगता है और सभी की आगे बड़ने की पहली स्टेप कठिन होती है।इस पहली स्टेप को पार करने की कोशिश करो इस के बाद आगे का रास्ता धीरे धीरे धिखाई देने लगेगा और मंजिल करीब आने लगेगी।लाईफ में ना बहुत सरे रास्ते है पर समझ नहीं आ रहा किस्पे चले,अपने रास्ते को और ना उल्जाव जिसमें तुम अच्छे हो जो तुम कर सकते हो दूसरा कोई नहीं कर सकता ये मनके चलो,अपना समय बर्बाद मत करना जल से जल काम को शुरू करो।

अपनी मंज़िल को खुद से मिला लो,
काम कर तू किसी की चिंता मत कर आज शुरू किया है, तो कल खतम भी तूही करेगा!

जिंदगी का दौड़ शुरू करने का सोच ही लिया है तो "क्यों घबराना अब! मंजिल को सिर्फ और सिर्फ अपना मान के चल आज नहि तो कल मिलेगा सारा का सारा खज़ाना।

________________________________________________________________



खुद के mind को चेंज करो। बदल दो खुद के mind को 
हेलो दोस्तो आपका स्वागत है हमारे पेज पर अपने बिल्कुल

सही पेज चुना है।इस पेज पर आपके हर सवाल के जवाब मिल

जाएंगे।आपका हर ट्रेस दूर होगा आप जल से जल आगे बड़

पवोगे आपको मजा भी आएगा पड़ने में और हसी भी आएगी

 आपके माइंड को डेवलप कर देंगे।आपके हर बड़े से बड़े 

परेशानियों को शॉट बता के दूर करेंगे।इसे आपका समय भी

बचेगा और जल्दी से समझ भी पावोगे और आप कोई दूसरा

काम कर रहे हो तो वो भी हो जाएगा।हम आपको इसी लिए

बता रहे है क्यों की आप अपने हो अपनों से क्या बड़ा बताना

इस लिए शॉट में A to z smja देंगे। जादा लंबा भी बता 

सकते है लंबा ना बता ने का कारण है लोगो के पास टाइम 

कहा है लंबा सुनने के लिए।यही तो सबसे बड़ी बात है मेरे 

दोस्त,इसी वजह से आपका जादा समय नहीं लूंगा, हमारे 

पेज पड़ते जाओ और अपने जीवन में आगे बढ़ते जाओ 

हमारा पेज पड़ने के लिए भूल ना मत।

 
तुम यह ना समझना की हम शांत है इसका मतलब हमारे पास दिमाग़ नहीं है। ऐसा ना समझना हम भी दिमाग़ का खेल खेलना जानते मगर हम वहीं दिमाग़ लगाते हैं जहां हर चीज का पैसा हो।

         

कोई टिप्पणी नहीं

Featured post

जिंदगी में अंधेरा कभी नहीं रहता।

 दोस्तों !, ज़िंदगी की सबसे बड़ी सच्चाई यही है कि अंधेरा कभी हमेशा नहीं रहता। पर यह वाक्य सिर्फ सुनने के लिए नहीं है यह आपके ज़ख्मों पर रखा ...