उड़ान हमेशा देर से ही सही लेकिन उड़ान हमेशा ऊची होनी चाहिए ताकि पुरा आसमान सिर्फ खुद का हो और उड़ने वाला सिर्फ एक। फिर पूरा आसमान दूर - दूर तक दिखाई देगा और नीचे की जमीन भी, दोनों पर अपना ही ध्यान होगा।
जिंदगी में आए अकेले ना तो क्यों की से उम्मीद करने का या साला कोई किसी की मदत नहीं करता कोई उड़ान सिकाने वाला नहीं है या अकेले को ही उड़ना पड़ेगा बाज की तरह बाज बनो बाज पक्षी यो के दुनिया का राजा जो पैदा होते ही उड़ना शुरू करता वो भी अकेला उसे किसी की जरूरत नहीं। ना मां की ना नहीं बाप की अकेले उड़ता है।
जब वो उड़ता है तो सारा आसमान उसका हो जाता है बादलों के ऊपर उड़ता है 100km उपर उड़ता है वो भी 100/150 किलो मीटर प्रति घंटा अवर से पूरे आसमान की सेहेर करता है।उसके जैसा पक्षी इस दुनिया में है भी नहीं और होगा भी नहीं। तुम भी बाज की तरह बनो तुम्हारे जैसा भी कोई नहीं बना चाइए ऐसा खुद को मजबुर कर दो उच़ा उड़ने के लिए।
एक बार जीवन के रेस बाज बन गए तो सब तुम्हारे नीचे होंगे सबपर नजर होंगी कोई तुम्हारे नजर से बचेगा नहीं सबको एक ही बार में दबोच लोगे छुटने का कोई सवाल ही नहीं।
एक बात जान लो बाज कभी बुडा नहीं होता और मरता भी नहीं वो साला 70साल जीता है।वो 40साल का होने के बाद उसकी चोच मरोड़ जाती है उसके पंख चिपक जाते है उसके नाखून टूट जाते है।उसे सिर्फ एक बात पत्ता होती है कि और 30साल जीना है इसी लिए खुद को इतना दर्द देता है कि अपनी चोच को पत्थर पे मरता है और तोड़ देता है।उसके बाद एक नहीं चोच का निर्माण होता है और उस चोच से अपने पंख तोड़ देता है और नए पंख का निर्माण होता है और अपनी बादशा वाली जिंदगी फिर से जीता है।
ऐसा समय तुम्हारे पे आए ना तो बिखर के टूट मत जाना बल्कि उसे सामना करना। आज दर्द होगा पर कल नए जीवन का निर्माण होगा वहीं निर्माण आपका इतिहास बन जाएगा!
**************
॥ काम कोई भी हो शुरू करना जरुरी है ॥
जिंदगी का दौड़ शुरू करने का सोच ही लिया है तो "क्यों घबराना अब! मंजिल को सिर्फ और सिर्फ अपना मान के चल आज नहि तो कल मिलेगा सारा का सारा खज़ाना।
सही पेज चुना है।इस पेज पर आपके हर सवाल के जवाब मिल
जाएंगे।आपका हर ट्रेस दूर होगा आप जल से जल आगे बड़
पवोगे आपको मजा भी आएगा पड़ने में और हसी भी आएगी
आपके माइंड को डेवलप कर देंगे।आपके हर बड़े से बड़े
परेशानियों को शॉट बता के दूर करेंगे।इसे आपका समय भी
बचेगा और जल्दी से समझ भी पावोगे और आप कोई दूसरा
काम कर रहे हो तो वो भी हो जाएगा।हम आपको इसी लिए
बता रहे है क्यों की आप अपने हो अपनों से क्या बड़ा बताना
इस लिए शॉट में A to z smja देंगे। जादा लंबा भी बता
सकते है लंबा ना बता ने का कारण है लोगो के पास टाइम
कहा है लंबा सुनने के लिए।यही तो सबसे बड़ी बात है मेरे
दोस्त,इसी वजह से आपका जादा समय नहीं लूंगा, हमारे
पेज पड़ते जाओ और अपने जीवन में आगे बढ़ते जाओ
हमारा पेज पड़ने के लिए भूल ना मत।
कोई टिप्पणी नहीं