जिंदगी में बोलना जरूरी है!
जो जिंदगी में बोलेगा नहीं वो हमेशा पीछे रहेगा उसे कभी लोग आगे नहीं जाने दे क्यों की लोग तुम्हे गूंगा समझ ते है। गूंगे लोगो की कोई कीमत नहीं होती आपको हटाकर वो तुम्हारी जगा पर खड़े हो जाएंगे और तुम देखते रहना।ऐसा नहीं करना जो तुम्हे गूंगा कह रहे है उसे उनके सवाल का मुतोड जवाब दो जो तुम्हारे रास्ते में आ रहा उसे हटाकर आगे बढ़ो। जो चीज तुम्हारी है खुद के मेहनत कि है उसको मांगने में क्यों हिचकिचाना बोल दो वो मेरी है में ने उसे कमाया है।फिर देखना आपकी चीज को कोई छूवेगा भी नहीं।लोग ना जो बोलते नहीं उस घुंघरू बांध कर नचाते है और तुम्हे उसको नचाना है तो तुम्हे बोलना पड़ेगा।
जब संकट खुद पे आता हो खुद के सात ना इंसाफी हो तो जरुल बोलना क्यों की वो करियर का सवाल होता है उस समय नहीं बोले तो आपके साथ बुरा होने से कोई नहीं रोक सकता।फिर पूरी जिंदगी पछताते रहना आज गया हुआ समय कभी दोबारा नहीं आयेगा।इसी लिए बोलना सामने वाले को बुरा लगेगा तो चलेगा जह तुम सही हो वहां लोगो की तरफ मत देखना।जो बोलेगा वहीं चलेगा, जो बोलेगा नहीं वह जिंदगी भर रोएगा अगर रोना नहीं है तो बोलो,जब बोलोगे ना सच कहता हूं आपके सामने कोई खड़ा नहीं होगा।
Post a Comment