Header Ads

खुद को मजबूत बना।

      दोस्तों" दुनिया को जितना है तो खुद को मजबूत बना ना पड़ेगा इतना मजबूत बना ओ खुद को नाही किसी की गिराने कि हिमत हो नाही तोड़ने की कोई तुम्हारे रास्ते में आएगा नहीं।अगर तुम मजबूत हो तो तुम मजबूत नहीं तो दुनिया को जीतो गए भी नहीं अगर जितना ही है तो हर हाल में तुम्हे मजबूत बना ही होगा खुद पर समय लगाना ही होगा।खुद पर समय लगाओ गए तभी बेहतर बनो गए खुद पर खर्च किया समय एक ही बात कहता है आज भले ही तू रोएगा लेकिन कल वहीं आंसू का एक/ एक तिनका सुनामी बनकर लहरेगा।

आपको मजबूत बनाने वाली बाते घर के काम उसके साथ साथ लाईफ का टेंशन यह इंसान को मजबूत बनाता है।हर बार खुद से हार जाना वो इंसान को मजबूत बनाता है दुःख,दर्द , घुस्सा,इमोशन यह चीज इंसान के अंदर होनी चाहिएं खुद के साथ लडो खुद को एक ही बात बताते रहना की मुझे मजबूत बना है हर हाल में मुझे लड़ना है। यही बात इंसान को मजबूत बनाती है। यही चीज दुनिया के रुल रेगुलेशन बताती है किस किस से लडने के लिए मजबूत बना पड़ता है।

इसी लिए कहता हूं खुद पर इतनी मेहनत करना की दुनिया जीने के लिए काम पड़ जाए तो चलेगा लेकिन खुद को मजबूत बनाने के लिए कभी कम मत पड़ना। खुद को मजबूत बनाने के लिए इतना जलाव/ इतना जलाव की लोगो को सिर्फ धुआ दिखाई दे आग नहीं। दुनिया बहुत ही मजबूत है इसी लिए तुम्हे भी मजबूत बना पड़ेगा। तभी दुनिया आपकी गुलाम होगी और आप उसके सेठ!  

*********

॥ ज्यादा नींद काम की नहीं ॥


                 तुम भी चाते हो सक्सेस फूल लोगो की तरह बना तुम्हे भी नाम कमाना है अच्छी रिस्पेक्ट कमनी है तो सबसे पहले नींद को छोड़ना होगा वहीं है जिंदगी का असली काटा वहीं इंसान को चुभता रहता है वहीं लाईफ को बर्बाद करता है वो निकल गया तो इंसान कुछ भी कर सकता है।इसी लिए नींद को छोड़ना जरूरी है इसे किसी भी हालत में छोड़ो 8घंटे सोते हो तो 6ही घंटे सोना इतनी नींद काफी है इसे ज्यादा नींद लोगे तो कभी सक्सेस फूल इंसान नहीं बनोगे लोग साला अपना काम खत्म करेंगे और तुम सोते हि रहोगे इसी लिए कुछ दिनों के लिए छोड़ दो नींद आज सोएंगे नहीं तो कल रोएंगे नहीं।

सीधी बात है लोग सफल ना होने का कारण यह है कि लोग अपने बिस्तर को छोड़ने के लिए तयार नहीं इसी वजह से आगे के लोग आगे भाग रहे है और पीछे के लोग और पीछे जा रहे है।यह है सबसे बड़ा फंडा साला चाहिए खुद को सफल बना है खुद को तो साला सब चीज का त्याग तुम्हारा बाप करेगा यह तुम्हारी मां करेगी अगर पाना है तो छोड़ना पड़ेगा नहीं छोड़ोगे तो रोना ना पड़ेगा।

एक छोटी सी कहानी है गांव के लड़के की एक स्कूल में था पढाई में टॉपर था सबसे आगे रहता था। तो उसका लास्ट इयर का लास्ट सेमिस्टर था उसके बाद उसको डिग्री मिलने वाली थी। उस डिग्री के जरिए वो कम्पनी में सिलेक्शन होने वाला था तो उसने अपने सपनों को पूरा करने के लिए इतनी मेहनत की रात भर पढाई ही करता था।

उसको सिर्फ एक आदत थी की वो सुबह जल्दी नहीं उठता था अगले दिन उसकी axam थी उसको सुबह जल्दी ज्याना था तो वो axam के दिन उठाही नहीं और axam निकाल गई उसका सपना था वो टूट गया और वो एक साल पीछे हो गया।इसी लिए कहता हूं नींद को ऐसी आदत लगाओ की जब अपना मण किया तो आख खुलनी ही चाइए।अगर सोते ही रहोगे तो नींद आपका करिअर को बर्बाद कर देगी।अब खुद का करिअर खुद के हात में है।

कोई टिप्पणी नहीं

Featured post

मन को कैसे मनाएं।

  दोस्तों ! ज़िंदगी में सबसे कठिन जंग किसी और से नहीं, बल्कि अपने ही मन से होती है। मन वही है जो हमें आगे बढ़ने के लिए उकसाता भी है और डराकर...

Blogger द्वारा संचालित.