Header Ads

सिख हमेशा काम की।


                दोस्तो" जिंदगी से जो कुछ भी सीखने लायक है वो सिख लो क्यों की आगे बड़ने के लिए यही हमारा दोस्त बनेगा इसी लिए कहता हूं जो मिल रहा है उसे मना मत करना चाहें वो अच्छा हो यह बुरा हो अच्छा अच्छे के काम आएगा और बुरा बुरे के काम आएगा इसी लिए दोनों का होना बहुत जरूरी है।क्यों की दुनिया में दो तरह के लोग है (1)कुछ लोगो को मालूम हि नहीं जिंदगी क्या है वो सिर्फ अपने ही अंदर खुश है (2)जिनको जिंदगी से सीखने को मिल रहा है तो वो सीखने के लिए तयार नहीं।

 जो इंसान जिंदगी से कुछ ना कुछ सीखता है वहीं जिंदगी में आगे बढता है क्यों कि उसको पता होता है जिंदगी को सीधा बनाने के लिए कब और कहा हतोड़ा मारना है।अगर लोगो को सीखना है तो पहले खुद को सीखना होगा तभी लोगो को सीखा पाओगे अगर तुम्हे ही कुछ नहीं आता तो लोग आपके पास रुकेंगे तक नहीं।

इसी लिए जो कुछ मिल रहा है वो समेट लो जब हर चीज का ज्ञान तुम्हारे पास होगा तो साला अपने आप तुम्हारी कीमत बढ़ेगी लोग अपने आप तुम्हे ढूंढते हुवे आएंगे।तभ जाकर तुम्हे एसास हो कि नहीं आज जो कुछ भी सीखा वो हमारे काम आए उसमे से एक भी शब्द वेर्थ नहीं गया तभी अपने आप से कहना जिंदगी में जो कुछ भी हुआ अच्छा हू। जो कुछ भी सीखा अच्छा सीखा अपने काम का सीखा इसी लिए एक बात हमेशा कहता हूं जो कुछ मिलता हो उसे किसी भी हालत में सिख लेना।जब सीखने का समय चला जाए तो समय कभी दोबारा वापस नहीं आता इसी लिए सीखने मजा जवानी में है बुढापे में नहीं!

***************

॥ बात करना सीखों ॥


      Life में सब कुछ हासिल कर सकते हो। सिर्फ खुद का बात करने का तरीका बदलो। बात करने तरीका ऐसा रखो कि बोलते ही काम हो जाना चाहिए।

             (My dear friend) लाईफ में बड़े से बड़े मुकाम तक पहुंचना है तो आप की भाषा अच्छी होनी चाहिए बोलने का तरीका यूनिक होना चाहिए अगर यह तरीका आपके पास होना तो आप किसी को भी ह्यांडल कर सकते हो।आपके पास ज्ञान भी नहीं हो तो भी चलेगा सिर्फ बात करनी आनी चाहिए अगर बात करनी आती है तो अपने आप लोगो को पड़े लिखे नज़र आओ गए।

ज्यादा तर लोगो को बात करना नहीं आता तो कुछ लोग कुछ भी बात करते है वो काम का नहीं है फिर भी बात करके अपना टाइम पास करते है और कुछ लोग ऐसे होते है जीने बात करनी आती है वो बात करने से डरते।बात करने में कैसा डर किसी की जान थोड़ी ना ले रहे जो डर लगता हो बात हि कर रहेना तो बिंधास बात करने का अपना काम होने तक।

बात करने तरीके,बात करते समय हसना मत क्यों की हसी से कॉन्फिडेंस कम होता है,बात करते समय सामने वाले के आंखो में देखकर बात करना इसे आपकी लेवल बड़ती है।बोलते समय कम बोलना और काम का बोलना इसे सामने वाला को अच्छा लगे और आपको ज्यादा सुन सखे,सामने वाला आपसे सवाल पूछे तो उसका जवाब दो सेकेंड रुकना हल्की स्माइल देना और उसके बाद सवाल का जवाब देना इसे आपके अंदर की अच्छाई या दिखेंगी। यह तरीका होना बात करने का तो आपका काम जल्दी सक्सेस हो जाएगा। 

इसी लिए कहता हूं बात करने का तरीका ऐसा रखो की लोग साला बिना बताए आपके पास आए और बात करते ही आपका काम हो।बात करने का तरीका खुद का होना चाहिए जब खुद का बात करने का तरीका खुद के पास होता है तो इंसान कहा से कहा पहुंच जाता है इसका किसी को भी अंदाजा नहीं रहता।इसी लिए बात करना डरना मत।

-----


          

कोई टिप्पणी नहीं

Featured post

मन को कैसे मनाएं।

  दोस्तों ! ज़िंदगी में सबसे कठिन जंग किसी और से नहीं, बल्कि अपने ही मन से होती है। मन वही है जो हमें आगे बढ़ने के लिए उकसाता भी है और डराकर...

Blogger द्वारा संचालित.