खुद की सोच को बदलो!
जब तक तुम्हारी सोच लोगो के काम को लेकर जलने वाली हों और उनके काम में अड़चन डाल रहे हो तो आप खुद ही अपना समय बर्बाद कर रहे हो और खुद कोही खुद की नजर से गिरा रहे हो।ऐसा करने से कभी आगे नहीं बड़ोगे उल्टा आप जिनके काम में बाधा डाल रहे है वो और मजबूत बन रहा है और तुमसे दस कदम आगे निकल जाएगा।
इसी लिए कहता हूं आज से अभी से अपनी सोच को बदलो लोग बदले यह ना बदले पर तुम बदलना शुरवात सिर्फ तुमसे होनी चाहिए। अपनी सोच को बदल ना आज तुम अपनी सोच को बदलो गए अगली बारी तुम्हारे परिवार की होंगी धीरे धीरे पूरा समाज अपनी सोच को बदले गा पूरा समाज पूरे देश को बदले गा।
अच्छी सोच होना तो साला कभी भी इंसान को गरीबी से गुजरना नहीं पड़ेगा सोच जाहतक होगी इंसान वाहतक जरूर पोच जाता है। यह मेरा दावा है आपसे इसी लिए अपनी सोच को कभी भी छोटा सोचने के लिए मजबुर मत करना नहीं तो वो सोच तुम्हे नीचे देखने के लिए मजबुर कर देगी।इसी लिए सोच बदलो दुनिया अपने आप बदली नजर आएंगी!
***************
॥= बुरी संगत =॥
इसी लिए कहता हूं उन लोगो से दूर रहो जो लोग खुद की जिंदगी को बुरी संगत में डूबा रहे है अगर तुम भी गए तो वो तुम्हे भी सात लेकर डूब जाएंगे।इसी लिए अकेले रहना पड़ेगा तो अकेले ही सही पर उन लोगो के साथ मत रहना जो साला हर बार बुरा करने का सोच खुद कोहि बुरी संगत में फसता रहे।जो एक इंसान बुरा होना तो वो पूरे के पूरे झुंड को बर्बाद कर देगा और वो खुद के जैसा बना देगा।अगर आपको बुरी संगत है तो जल्द से जल्द छोड़ देना अगर बुरी संगत नहीं है तो उन लोगों से दूर रहना जाह अच्छे पन का कोई पता नहीं।
एक कहानी है चार दोस्तो की,बरसात का मौसम था उन चार दोस्तो ने घूमने जानेका डिसाइड किया और घूमने निकल पड़े।पहले दिन आसपास की जगह घूमे घूमते/ घूमते रात हो गई तो एक होटल पर रुक गए एक रात उस होटल में गुजार लि और दूसरे दिन बहुत दूर का सफर था तो गड्डी में डीजल भरवाने पंप पर गए।और गड्डी रुकी उसमे से एक दोस्त बाहर आए बाहर आते ही उसने सिगरेट जलाने के लिए अपने जेब से माचिस निकली और जलाई।
माचिस जलाते ही पंप पे जो गार्ड रहता है उसने देखा और सीधा उन चारों को हवालात में डाला उन चारो को 6 महीने की सजा हुई और अनपर केस भी लगा उस केस के कारण वो कोई भी इंटरव्यू नहीं देते और किसी पोस्ट की exam भी नहीं देते।उन एक कि बुरी संगत से पूरे झुंड का करिअर बर्बाद हुआ इसी लिए कभी भी बुरी संगत वाले लोगो से दूर रहना क्यों की वो कभी भी इंसान को आगे नहीं जाने देते।इसी लिए कहता हूं बुरी संगत से हमेशा बचके रहना।
Post a Comment