इसे सुनो कभी कमज़ोर नहीं पढ़ो गए।
दुनियां का कोई भी काम हो काम छोटा हो या बड़ा वो हमारे लिए मायने नहीं रखता काम सिर्फ़ काम होता है उसे छोटे बड़े की नजर से मत देखो सिर्फ़ और सिर्फ़ काम की नज़र से देखो। काम छोटा हो या बड़ा हो समय दोनों में सेम ही है सिर्फ और सिर्फ तरीक़ा आना चाहिए काम करने का यह खुद के उप्पर निर्भय करता है। की इंसान काम को देखता कैसे है और उस के बारे में सोचता कैसे है।
लोगों का सबसे बड़ा प्रोब्लेम्स क्या है कोई भी काम शुरू करने से पहले ही कमज़ोर पड़ जाते हैं पहले ही हार मान लेते हैं यह काम मुश्किल है हमसे नहीं होगा इसे हम नहीं कर सकते। यह काम बहुत ही बड़ा है इसे नहीं कर सकते हमें हमारा छोटा काम ही अच्छा लगता है उसे है पूरा करेंगे। इसी कारण लोग आज कमजोर और सबसे पीछे है वो साला सिर्फ बहाना बनाते हैं सच बात यह है कि उने काम करने से डर लगता है।
अगर सच मूच कमज़ोर नहीं बना है हर समस्या को हराना है तो डरो मत बल्कि पत्थर की तरह खड़े रहो सामना करो हर वो चीज से को तुम्हे कमजोर समझ रही हैं दिखा दो की तुम कमज़ोर नहीं अभी भी पत्थर की तरह मजबूत और हीरे की तरह कठोर हो। जैसे जैसे समस्या तुम्हे कमजोर करने आ रही है वहीं समय पर तुम आग बन जाओ जैसे जैसे समस्या को देखकर खुद को आग बनो गए उसी दिन से कमजोरी मजबूती में बदलने लगेगी।
और एक बात इंसान कभी कमजोर या बहादुर नहीं होता उसे कमजोर उसके हालात बना देते है और उसी हालात से लडने के लिए इंसान को बहादुर यानी कि मजबूत बना पड़ता है। इसी लिए जब चोट लगी उसी समय इलाज करो तभी लगने वाला घाव जल्दी भर जाता है इसी तरह जैसे ही समस्या ने अट्याक किया उसे उसी समय निकाल कर पटक दो। तभी आप कमज़ोरी से बाहर निकल जाओ गए!
+++++++++++++++++++
॥ अपने आप को इस्तमाल कैसे करना ॥
दोस्तों! आप एक जगह बैठे हो तोआप के पास सब कुछ होने का क्या मतलब जो आप कुछ कर ही नहीं रहे हो। पैर होने का क्या मतलब जो आप दौड़ नहीं रहे हो, आप के पास हाथ होने का क्या मतलब जो आप कुछ कर नहीं रहे हो। आप के पास ज़बान होने का क्या मतलब जो आप कुछ काम का बोल नहीं सकते, आप के पास दिमाग़ होने का क्या मतलब जो आप अच्छा सोच भी नहीं सकते! इन सारी चीजों का क्या मतलब है जो आप के पास मौजूद हैं!
यह सब चीजे होते हुए भी आप लंगड़े, लुले, गूंगे,बहरे,अंधे, पागल सब हो। इसे तो अच्छा जो लोग सच मुच अंधे, बहरे, गूंगे है वो लोग तुमसे आगे है उन के पास बाहना है बताने के लिए तुम्हारे पास तो सब कुछ है तो तुम क्या बताओ गए सच है क्या नहीं। इसी लिए जब तक आप अपने शरीर के प्रत्येक पार्ट का इस्तमाल नहीं करते या इस्तमाल नहीं करना आता है तब तक आप इसी तरह से बैठे रहेंगे कभी आगे नहीं बड़ेंगे यह मेरा विश्वास है आप से!
अगर सच में आगे बड़ना है तो पहले जहां बैठे हो उस खुर्ची को छोड़कर भागना होगा और उस इंसान को अंदर से जगाना होगा जो अभी तक साला सो रहा है उस इंजन को शुरू करना होगा जो अभी तक बंद था। आज से शरीर को 1% भी आराम मत दो हर चीज को पाने के लिए उसे इस्तमाल करो जब शरीर को सब कुछ करने की आदत लगेगी तो उसे आने वाले समय में कोई काम बताना नहीं पड़ेगा अपना शरीर ही सब कुछ कर लेगा।
और एक बात आपको जब शरीर की सारी चीज इस्तमाल करनी आ गई सब कुछ समझ गए कि कैसे करना है तो आप कभी भी पीछे नहीं रहो गए।उन लोगो में चले जाओ गए जो आपके आगे थे इसी लिए जो है उसका इस्तमाल करो सब कुछ मिलेगा, जो अपने पास है सबसे कीमती है सब कुछ काम का है ध्यान में रखना!
***🙏🙏***
Post a Comment