बहाने बनाना छोड़ दो!
तुम ही खुद, खुद से पूछो की बहाने बनाने से क्या मिलता अंदर से जवाब आएगा कुछ नहीं मिलता है सिर्फ इंसान थोड़ी देर के लिए उस काम से बहाना बना कर मुक्त होता है बाद में जैसा था वैसा ही होता है। इसी लिए आज से अपने आप को बता दो की बहाना बनाना नहीं जैसी परस्थिति है वैसे ही लड़ना है जो चीज नहीं है उसे पाने का प्रयास करना है पर उसे दूर भागना नहीं है।
बहाने बना कर कोई आज तक आगे नहीं बढ़ा तो तुम ही क्यों बहाने बना रहे हो बहाने बनाने से मुसीबत का हल नहीं मिलता या मुसीबतों से छुटकारा नहीं मिलता जैसे जैसे तुम बहाने बनाओ गए वैसे वैसे तकलीफे और बड़ने लगेंगी। बहाने बनाने के चक्कर में जो था वो भी खोने लगेगा जो मिलने वाला था वो भी नहीं मिलेगा क्यों की जो काम फटा- फट करके ख़त्म करना था उसी काम को बहाना बना कर गोल गोल खुमा रहे है।
इसी एक काम की वजह से 1000 काम रुक जाता है और बहाने बनाने में समय लगा वो अलग ही है इसी लिए कहता हूं बहाने बनाने से कोई फायदा नही है बल्कि 1000 रो नुकसान है। अगर एक करने से 1000 रो नुकसान करना चाते हो तो बनाओ बहाने अगर बहाने बनाना अभी से छोड़ दो गए तो आप हर काम को छोटे से लेकर बड़ा जरूर कर सकेंगे। इसी लिए आज से ही छोड़ दो बहाने बनाना और आजादी वाली जिंदगी जिओ!
******************
***********
॥ आत्मविश्वास रखो सब होगा ॥
इसी लिए अपनी पूरी ताकत,अपनी पूरी मेहनत लगा दो नीद को छोड़ दो सिर्फ और सिर्फ अपने काम पर ध्यान दो खुद से कह दो जब तक अपनी मंजिल अपना रास्ता नहीं मिल जाता तब तक मुझे मेहनत ही करनी है। अपने आप को काम करने के लिए पूरी तरीके से लगा दो गए ना उस काम को तयार करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा क्यों की पूरा का पूरा ध्यान अपने काम पर होता है।
अगर अपना ध्यान, अपना दिमाग़ ,अपना शरीर काम को देखकर दूर भाग रहा है तो उसे किसी भी हालत में दूर जाने मत दो वो नहीं मण रहा है फिर भी उसे मज़बूरी से अपने काम के लिए तयार करो जबरदस्ती उसे काम कराओ। ताकि उसे हर काम करने की आदत पड़ जाए किसी भी काम को पूरा करने के लिए ना नहीं कहना चाहिए रह वक्त हर घड़ी तयार होना चाहिए।
काम करना जरूरी नहीं है,काम तो कोई भी कर सकता है बच्चा, बुढा़ कोई भी कर सकता है सिर्फ सफलता उनको मिलती है जो अपना काम पूरा करने के लिए अपनी पूरी की पूरी जान उस काम पर कुर्बान कर देता है। इसी लिए काम करना बड़ा नहीं है उसे खुद के दाम पर पूरा करना बड़ा है,इसी तरह सिर्फ सोचते रहने से कम पूरा नहीं होता उसे सोचने के बाद पूरा का पूरा दिमाग़ लगना पड़ता है तभी काम पूरा हो सकता है। इसी लिए आज से कोई भी काम करो उसपर पूरी जान लगा दो तभी वो काम तुम्हारा हो सकता है।
Post a Comment