इसे सुनो बेहतर बनो गए।
लाईफ में सबको लगता है हम बेहरत बन जाए सब की इच्छा हो तो है बेहतर बने की सबको अच्छा बना है जो आज तक कोई नहीं बन सखा वो बना है। सब लोगो को बेहतर बना है चाए वो छोटा हो या बड़ा हो पर लोगों की दिक्कत यह है कि उनको पता ही नहीं की बेहतर बने के लिए क्या करना चाहिए। और कुछ लोगो को मालूम भी होता है कि बेहतर बने के लिए क्या करना है और कैसे करना है यह सब पता होने के बावजूद करना नहीं चाते और कहते है की मुझे बेहतर बना है success full लोगो की तरह बना है।
अगर (सच - मुच) बेहतर बना है ना तो खुद के लिए समय देना शुरू करो खुद के लिए लड़ना शुरू कर दो समय के समय पर अपना काम करो। जान लगा दो जो काम हात में लिए है उसपर उसे पूरा किए बगैर छोड़ना मत,खुद का समय सिर्फ और सिर्फ अपने काम पर लगाओ। लोगो की कामयाबी पर जलना छोड़ दो अपने ऊपर जलो अपने गोल के ऊपर जलो इतना जलाव की अपने आप अंदर का खून खोल उटे और सिर्फ और सिर्फ एक बात कहे कि तू मेहनत कर।
लोगो की चिंता छोड़ दो अब अपनी चिंता करो लोगो क्या कर रहे हैं वो मायने नहीं रखता तुम क्या कर रहे हो वो सबसे जरूरी है। आज तक जितना तुम लोगो के लिए अपना समय खर्च किया और कर रहे हो तो बंद कर दो आज से वहीं समय खुद पर लगाना शुरू कर दो। बेहतर इंसान वो नहीं होता जिस के पास बहुत सारा पैसा है, जिस के पास बड़ी बड़ी गाडियां है, जिस की बहुत बड़ी बॉडी है।
अगर तुमको लगता है कि यह सब होता है तो वहीं इंसान बेहतर होता है ऐसा नहीं है ऐसा सोचो गए तो तुम गलत हो ऐसा होता तो गरीबी से लड़कर इन लोगो ने इतिहास रचा वो लोग कोन है। सबसे बड़ा फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो बेहतर है। क्रिकेट में विराट कोहली बेहतर है और रेस में हुसैन बोल्ड बेहतर है।
बेहरत वहीं बनता है जो सच्ची मेहनत करता है और अपने लक्ष को पाने के लिए अपना खून पसीना एक कर देता है, जब तक खुद की मंजिल नहीं मिल नहीं जाती तब तक रुकता नहीं है। वो इंसान सबसे बेहतर और ख़तरनाक बनता है इन लोगो की तरह तुम भी बेहतर बन सकते हो और बनो गए सिर्फ़ एक बात करनी है वो है आग लगा देने वाली मेहनत!!
***********
॥ इंतज़ार करना सबसे बड़ी गलती ॥
किस बात का इंतजार करे अकेले आगे में डर लगता है या अकेले चलो गए तो हर जाओ गए, फिर ऐसा तो नहीं जब लोग तुम्हारे साथ होते हैं तो तभी तुम कुछ कर सकते हो लोग नहीं तुम्हारे साथ तो तुम कुछ भी नहीं ऐसा तो नहीं हेना तुम्हारे लाईफ का रुल। अगर लाईफ का रुल ऐसा है तो आप कितना भी उछलों कभी अकेले नहीं चल सको गए क्यों की आपको आदत हो गई है लोगो के साथ चलने की इसी लिए हर वक़्त हर मोड़ पर किसी ना किसी का इंतजार करते हो।
एसे ही लोगो का इंतजार करो गए तो, जो तुम्हारे सपने है बुन- बुन से सागर भरने वाले वो कभी पूरे नहीं हो पाएंगे जब साला खुद के ही सपने पूरे नहीं हो पा रहे है तो कब अपने मां/बाप के सपने पूरे कर साखो गए। इंतजार करना सही बात है पर खुद को पता होना चाहिए कि किस समय पर इंतजार करना चाहिए और किस समय पर लड़ना चाहिए नहीं तो लडने के समय पर इंतजार करो गए और इंतजार के समय पर लड़ो गए।इसी लिए खुद के उप्पर ही डिपेंड करता है कब कोनसा दाव खेलना है।
नहीं तो बहुत से लोगो एसे भी है जो आपके इंतजार करने का फायदा उठा लेते हैं वो कैसे होता है हम अपने भोले मण से उनका इंतजार करते है।और वो अपने भोले पन का फायदा उठाकर कब आपको चकमा देकर गेम में गुस जाए और तुम्हे ही कब गेम के बाहर कर देता है आपको भी पता नहीं चलता है।हम साला अपना समझ कर इंतजार करते रहे और अपने ही अपनों की मार कर चले गए।
इसी लिए आज से कभी किसी का इंतजार मत करना इंतजार करने से हमारे हात में से पूरा का पूरा पानी निकाल जाएगा और सिर्फ और सिर्फ रेत ही बच जाएगी। और फिर एक बार कहता हूं अपने मां/ बाप के अलावा किसी का इंतजार मत करना। इस दुनिया में मा/बाप के अलावा कोई किसी का नहीं होता ध्यान में रखना!
Post a Comment